प्रशांत किशोर की कंपनी के दफ्तर से गांजा बरामद

पणजी (एजेंसी)।गोवा में टीएमसी के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर की कंपनी के दफ्तर पर पुलिस ने छापा मारकर गांजा बरामद किया है। कंपनी के एक कर्मचारी को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने शुक्रवार को यह कार्रवाई की। पोरवोरिम इलाके में प्रशांत किशोर की कंपनी ने आठ बंगले किराए पर ले रखे हैं। यहीं से कंपनी टीएमसी के प्रचार अभियान का संचालन कर रही है। गोवा पुलिस ने यहीं छापे मारे। छापे के दौरान गिरफ्तार कर्मचारी की उम्र 28 साल बताई गई है। गोवा पुलिस ने उसके खिलाफ मादक पदार्थ निरोधक कानून (एनडीपीएस एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया है।
गोवा विधानसभा चुनाव 2022 के तहत 14 फरवरी को मतदान होने वाला है। ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस पिछले दो तीन सालों से गोवा में सक्रिय है। वहां प्रशांत किशोर व उनकी कंपनी टीएमसी का कामकाज संभाल रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts