आईपीएल नीलामी- 2022

 श्रेयस अय्यर पर लगी 12.25 करोड़ की बोली
- कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में हुए शामिल
बेंगलुरू (एजेंसी)।साल 2020 में दिल्ली की टीम की कप्तानी करने वाले श्रेयस अय्यर को मेगा ऑक्शन में 12.25 करोड़ रुपये मिले हैं। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने खरीदा है।
अय्यर ने अपनी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में पहुंचाया था। साल 2021 में अय्यर सिर्फ दूसरे हाफ में ही खेल सके थे। और आठ मैचों में 175 रन बनाए थे। मेगा ऑक्शन से ठीक पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 80 रन की पारी खेली है और नीलामी में उन्हें इसका फायदा भी मिला। अय्यर का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था।
श्रेयस 2015 से आईपीएल खेल रहे हैं। उन्होंने 87 आईपीएल मैचों में 31.66 के औसत से 2375 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 123.95 का रहा है। आईपीएल में उनका सबसे बड़ा स्कोर 96 रन है और वह 16 अर्धशतक लगा चुके हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts