स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने दुनिया को कहा अलविदा 

 सुबह 8.12 मिनट पर  ली अंतिम सांस 

सदाबहार गीतों ने दीदी को बनाया अमर

मुंबई । स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। बीते कई दिनों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहीं लता ने 6 फरवरी को अपनी आखिरी सांस ली। लता मंगेशकर के निधन से न सिर्फ  सिनेमा जगत में बल्कि पूरे देश में शोक की लहर छा गई है। पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर सिनेमाजगत के सितारे तक लता को याद कर रहे हैं। 

1929 को पैदा हुई लता मंगेशकर को उनके चाहने वाले दीदी बुलाते थे। बता दें कि लता दीदी ने 13 साल की उम्र में 1942 में अपने करियर की शुरूआत की थी। लता ने सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि विभिन्न भारतीय भाषाओं में गानों को अपनी आवाज दी। लता मंगेशकर ने अब तक 30 हजार से अधिक गाने गाए हैं। ऐसे में एक नजर उनके उन नगमों पर जिनके बिना बॉलीवुड अधूरा है। 



उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। राजनीतिक दलों से लेकर बॉलीवुड और क्रिकेट से जुड़े दिग्गजों ने उनके निधन को अपूर्णीय क्षति बताया है। लता के निधन पर केंद्र सरकार ने दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। टीम इंडिया के बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली से लेकर गौतम गंभीर, मिताली राज, वीवीएस लक्ष्मण, वेंकटेश्श्वर प्रसाद और आकाश चोपड़ा सहित कई दिग्गजों ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी है। बीते दिन लता दीदी का स्वास्थ्य बिगड़ गया था, जिसके बाद उन्हें आईसीयू से वेंटिलेटर में रखा गया था।

लता मंगेशकर ने क्यों नहीं की थी शादी 

लता मंगेशकर ने 92 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। पिछले काफी वक्त से वह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट थीं। उनके गुजर जाने के बाद अब लता मंगेशकर की रुहानी आवाज और उनसे जुड़ी यादें ही पीछे रह गई हैं। लता मंगेशकर की निजी जिंदगी के बारे में बहुत से लोग जानना चाहते हैं कि उन्होंने शादी क्यों नहीं की थी। हालांकि कम ही लोग जानते हैं कि लता मंगेशकर को भी प्यार हुआ था और वह भी शादी करना चाहती थीं।

लता मंगेशकर भी करना चाहती थीं शादी

लता मंगेशकर के शादी नहीं करने के पीछे 2 बड़ी वजहें थीं। एक तो लता मंगेशकर छोटी उम्र से ही अपने भाई.बहनों, मीना, आशा, उषा और हृदयनाथ को संभाल रही थीं। उन्हें पढ़ाने लिखाने और काबिल बनाने में लता दीदी की काफी उम्र बीत गई। इसके बाद एक बार जब उन्होंने शादी का मन बनाया तो किस्मत ने साथ नहीं दिया था।

जब लता मंगेशकर को हुआ था प्यार

एक रिपोर्ट के मुताबिक दिवंगत क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष राज सिंह डूंगरपुर, लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर के करीबी दोस्त थे। राज सिंह राजस्थान के शाही परिवार से ताल्लुक रखते थे और डूंगरपुर के तत्कालीन राजा स्वर्गीय महारावल लक्ष्मण सिंहजी के सबसे छोटे बेटे थे। दोनों के बीच मुलाकातों का सिलसिला बढ़ा और लता मंगेशकर को उनसे प्यार हो गया।




No comments:

Post a Comment

Popular Posts