लता मंगेश्कर का आज शाम राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कार
मुंबई। मशहूर गायिका भारत रत्न लता मंगेशकर का रविवार शाम राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। लता जी के पार्थिव शरीर को दोपहर करीब साढ़े बारह बजे ब्रीच कैंडी अस्पताल के पास प्रभुकुंज भवन में घर ले जाया जाएगा।
बाद में, पार्थिव शरीर को शिवाजी पार्क में स्थानांतरित कर दिया जाएगा, जहां लोग शाम 4-6 बजे तक उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे।
अधिकारियों ने कहा कि इसके बाद शाम करीब 6.30 बजे सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दादर श्मशान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
वहीं अस्पताल के एक प्रवक्ता ने बताया कि लता दीदी ने अस्पताल में 28 दिनों तक कोविड की बाद की जटिलताओं की वजह से सुबह 8.12 बजे अंतिम सांस ली।
जैसे ही देश भर में यह दुखद खबर फैली मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार, राउत, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और अन्य मंगेशकर परिवार से मिलने और उन्हें सांत्वना देने के लिए अस्पताल पहुंचे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts