एटा में कारोबारी की छह वर्षीय बेटी की हत्या

प्लॉट में पड़ा मिला मासूम का शव

एटा।एटा के अवागढ़ कस्बा में एक कारोबारी की छह वर्षीय बेटी की हत्या कर दी गई। उसका शव शुक्रवार की देर रात को रामप्यारी अस्पताल के पीछे प्लॉट में पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
कारोबारी ने बताया कि शुक्रवार शाम को करीब छह बजे उनकी बेटी खेलने के लिए घर से बाहर की ओर गई थी। इसके बाद नहीं लौटी। परिजनों ने उसे काफी देर तक तलाशा। रात रामप्यारी अस्पताल के पीछे हो रही एक प्लॉट में वह अचेत हालत में पड़ी मिली। जिसे एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए। चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा और क्षेत्राधिकारी जलेसर इरफान नासिर खान ने पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। परिजनों से बात की। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि अभी बच्ची की मौत के संबंध में कुछ भी स्पष्ट नहीं है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts