सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया

श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर शहर के जकुरा इलाके में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में 2 आतंकियों को मार गिराया।
आईजीपी कश्मीर के मुताबिक, मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान इखलाक हाजम के तौर पर हुई है। वह हसनपोरा अनंतनाग में एचसी अली मोहम्मद की हालिया हत्या में शामिल था। इनके पास से 2 पिस्तौल सहित दूसरी आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद हुई हैं।
इससे पहले शोपियां जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षाबलों ने जिले में नौपोरा इलाके के नदीगाम गांव की घेराबंदी की और वहां तलाश अभियान चलाया। इसी दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts