चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में मिलेगी पार्ट टाइम पीएचडी की सुविधा

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में फुल टाइम पीएचडी के साथ पार्ट टाइम पीएचडी शुरू करने की तैयारी है। पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया को लेकर जो आर्डिनेंस तैयार किया जा रहा है, उसमें इसका प्रविधान किया जा सकता है। इससे नौकरीपेशा लोग भी पीएचडी कर सकेंगे। हालांकि अभी इस पर अंतिम मुहर राजभवन की लगनी है।

विवि में पीएचडी प्रवेश संबंधी आर्डिनेंस तैयार करने के लिए 19 फरवरी तक का समय दिया गया है। इसके बाद 21 फरवरी को कार्यपरिषद की बैठक में आर्डिनेंस को अनुमोदित कर अंतिम स्वीकृति के लिए राजभवन को भेजा जाएगा। पार्ट टाइम पीएचडी में ऐसे अभ्यर्थियों को मौका मिल सकता है, जो किसी जगह नौकरी करते हैं और आगे गुणवत्तापरक शोध करना चाहते हैं। वे अपने संस्थान से एनओसी लेकर पीएचडी में पंजीकृत हो सकते हैं। इसमें कम से कम छह दिन हर सेमेस्टर रिसर्च वर्क करना होगा। पार्ट टाइम पीएचडी करने वाले शोधार्थी किसी भी तरह की स्कालरशिप नहीं पाएंगे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts