उत्तराखंड में 49 फीसदी से अधिक हुआ मतदान

 देहरादून। उत्तराखंड में खासकर पहाड़ी इलाकों में ठंड ज्यादा होने के कारण सुबह मतदान करने कम लोग अपने घरों से बाहर निकले थे, लेकिन दिन चढ़ते ही मतदाता अपने-अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे। देखते ही देखते मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी लाइनें लगी गईं। क्या युवा और क्या बुजुर्ग सभी वर्ग के लोग बढ़-चढ़कर मतदान कर रहे हैं। प्रदेश में तीन बजे तक 49 फीसदी से अधिक मतदान दर्ज किया गया है।


बुजुर्गों, दिव्यांगजनों के लिए इस बार आयोग ने कई प्रकार की सुविधाएं दी हैं। पहली बार 80 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग और दिव्यांग यदि घर पर मतदान करना चाहते थे तो उनके लिए डाक मत-पत्र भी जारी किया गया था। ऐसे 17 हजार से ज्यादा मत-पत्र जारी किये गए थे, जिनमें 15 हजार से ज्यादा लोगों ने इसका इस्तेमाल किया। इसके बाद भी कई बुजुर्ग मतदान केंद्र पर आकर वोट डाल रहे हैं। 100 साल से अधिक उम्र के कई बुजुर्ग भी मतदान केंद्र पर आकर अपना मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।


मतदान के लिए प्रदेश भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। सुरक्षा के लिए उत्तराखंड पुलिस के अलावा होमगार्ड और पीआरडी, वन दारोगा, वन रक्षक के 36 हजार 096 कर्मी तैनात हैं। इनके अलावा पीएसी की 26 और सीएपीएफ की 114 कंपनियों को भी प्रदेश भर में तैनात किया गया है। अभी तक कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की खबर नहीं आयी है।



निर्वाचन आयोग के मुताबिक तीन बजे तक प्रदेश में 49.24 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है। देहरादून जिले में तीन बजे तक करीब 46 फीसदी मतदान हुआ है। चमोली में करीब 48 प्रतिशत मतदान हुआ है। ऊधमसिंह नगर में करीब 53 फीसदी मतदान हुआ है। यदि सबसे ज्यादा और कम मतदान की बात करें तो तीन बजे तक सबसे ज्यादा उत्तरकाशी में लगभग 56 प्रतिशत तो सबसे कम अल्मोड़ा में करीब 43 प्रतिशत मतदान हुआ है।


जिलावार तीन बजे तक मतदान प्रतिशत में-


अल्मोड़ा- 43.17


बागेश्वर- 46.64


चमोली- 48.11


चंपावत 47.63


देहरादून - 45.56


हरिद्वार- 54.40


नैनीताल- 52.36


पौड़ी गढ़वाल- 43.94


पिथौरागढ़- 45.50


रुद्रप्रयाग- 50.23


टिहरी- 44.74


उधमसिंह नगर- 53.30


उत्तरकाशी- 56.23


No comments:

Post a Comment

Popular Posts