कांग्रेस ने ज्ञानपुर से सुरेश मिश्र को उतारा मैदान में
भदोही से वसीम अंसारी और औराई सुरक्षित से संजू कन्नौजियाज्ञानपुर ( भदोही)।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भदोही जनपद की तीन विधानसभाओं के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। मुकुल वासनिक की तरफ से जारी 33 उम्मीदवारों की सूची जारी की गयी। इनमें ज्ञानपुर से सुरेश मिश्र को मैदान में उतारा गया है। इसी के साथ क्षेत्र का सियासी पारा गर्म होने लगा है।
जनपद भदोही में तीन विधानसभा सीटें हैं जिसमें भदोही, ज्ञानपुर और औराई (सुरक्षित)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से जिन उम्मीदवारों को घोषणा की गई है उनमें भदोही विधानसभा से वसीम अंसारी, ज्ञानपुर विधानसभा से सुरेश मिश्रा जबकि औराई सुरक्षित सीट से महिला उम्मीदवार संजू कनौजिया को उम्मीदवार बनाया गया है। औराई से समाजवादी पार्टी की तरफ से महिला उम्मीदवार की घोषणा होने के बाद कांग्रेस ने भी महिला उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारा है।
ज्ञानपुर विधानसभा से सुरेश मिश्र को टिकट मिलने से कांग्रेसियों में खुशी की लहर है। गौरतलब है कि सुरेश मिश्रा छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे हैं। उनके अभिन्न साथी सत्येंद्र प्रकाश तिवारी का कहना है कि सुरेश मिश्रा को टिकट मिलना कांग्रेस का अच्छा फैसला है। इससे न केवल कांग्रेसी बल्कि क्षेत्र के युवाओं में भी एक नया उत्साह पैदा हुआ है।
दूसरी तरफ, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, अपर जिला अधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्रा ने नामांकन बिक्री स्थल का भी बारीकी से निरीक्षण किया और उन्होंने जरूरी निर्देश भी दिया। लेखा व्यय परीक्षक ने जूम एप के जरिए जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका आखौरी और पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार की मौजूदगी में चुनाव की समीक्षा की।
No comments:
Post a Comment