भय, भूख, भ्रष्टाचार मिटाना प्राथमिकता : मंगला प्रसाद पाठक
जौनपुर। भारतीय जन नायक पार्टी के मल्हनी विधानसभा 367 के प्रत्याशी मंगला प्रसाद पाठक ने कहा कि समतामूलक समाज हमारी शीर्षक प्राथमिकता है।
श्री पाठक पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारतीय जन नायक पार्टी ने कोई सताए हमें बताएं का बुलंद नारा देकर समाज में आम गरीबों की पीड़ा को समझते हुए ऐतिहासिक कार्य किया है। यह नारा अन्य पार्टियों के लिए खुली चुनौती है। राइट टू प्रामिस संशोधित कानून लाने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने सर्वोच्च न्यायालय में एक पीआईएल दाखिल करके भ्रष्ट नेताओं पर वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए समाज में एक बेहतर कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी समाज के दबे कुचले लोगों के साथ सदा खड़ी रहेगी। हम जनता की जरूरतों को समय बद्ध तरीके से पूरा करते रहेंगे। आगे श्री पाठक ने कहा कि अन्य पार्टियां जाति बिरादरी के जाल में फंस कर कुत्सित राजनीति करने को विवश है, लेकिन भारतीय जन नायक पार्टी की राजनीति में एक अप्रतिम छवि है। हमारी पार्टी समाज से भय भूख भ्रष्टाचार का खात्मा करने के लिए सदैव तत्पर रहेगी।
जिलाध्यक्ष सतीश चंद्र शुक्ल सत्पथी ने पार्टी के पांचों विधानसभा में खड़े प्रत्याशियों के लिए चुनाव में जाति बिरादरी का परित्याग कर जनता की सरकार बनाने के लिए भारतीय जन नायक पार्टी के उम्मीदवारों को वोट करने की अपील किया है।
No comments:
Post a Comment