नुक्कड नाटक के माध्यम से बाल विवाह न कर बेटियों को पढाने का दिया संदेश
प्राथमिक विद्यालय अल्लीपुर में नारी चौपाल का आयोजन
मेरठ। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक विद्यालय अल्लीपुर में नारी चौपाल का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में अलका तोमर अंतरराष्ट्रीय रेसलर, विशिष्ट अतिथि के रूप में जनहित फॉउंडेशन चाइल्ड लाइन मेरठ की निदेशिका अनिता राणा,आयोजक खंड शिक्षा अधिकारी नीलम खण्ड शिक्षा अधिकारी वि. क्षे. मेरठ उपस्थित रही।
कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापिका कौसर जहा ने किया। स्कूल की बच्चियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेटियों से बाल विवाह ना कर के बेटियों को पढ़ाने का संदेश दिया। बच्चियों को पावर एंजेल बना कर सम्मानित भी किया गया। बच्चियों के साथ साथ उनकी माताओं को भी जागरूक किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाने का था। सभा को सम्बोधित करते हुये अनिता राणा ने महिलाओं व बच्चों को कहा कि सबसे पहले आपको शिक्षित होना है किसी वजह से आप शिक्षित नहीं हो पाये तो आप अपने बच्चों को शिक्षा ज़रूर दें क्योंकि आपके बच्चे देश का भविष्य है हम को कभी भी हिम्मत नहीं हारनी है सिर्फ अपने लक्ष्य को पाने के लिए पूरा प्रयास करना है।बालिकाओं का बाल विवाह जैसी प्रथा को रोकना है और बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ की बात करनी है ।पिछले 15 वर्षों से मैं महिला और बाल अधिकारों के लिए कार्य कर रही हूं मकसद यह है की हम सब महिला जब तक खुद सशक्त नहीं होंगे हम किसी को कैसे सशक्त बनाएंगे आपको और हमको भी सशक्त बनना है।
अनीता राणा ने बताया कि यदि कहीं भी बच्चों के बाल अधिकारों का हनन हो रहा है तो आप 1098 पर कॉल कर कर उस बालक की मदद करा सकते है महिला हेल्प लाइन नम्बर 1090 के बारे में भी जानकारी दी।मुख्य अतिथि अर्जुन अवार्ड प्राप्त अलका तोमर ने अपने अनुभव बताए किस तरह उन्होंने मेहनत कर के देश के लिए मेडल ला कर देश का नाम रोशन किया इसी तरह आप सब भी बहुत कुछ कर सकती हो। अलका ने भी महिलाओं को आत्म सुरक्षा के लिए पहलवानी वे जूडो.कराटे सीखने की सलाह दी वही खंड शिक्षा अधिकारी नीलम सिंह ने महिलाओं को शिक्षित होने के लिये कहा। स्कूल में एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया था जो बच्चियों ने समान बनाया था। खंड शिक्षा अधिकारी नीलम सिंह और कौसर जहा को चाइल्ड लाइन निर्देशिका ने बाल मित्र का प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया। शिक्षा विभाग की ओर से सभी शिक्षिकाओं का बहुत सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment