दबंगों ने दी जान से मारने की धमकी, पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत

सरधना (मेरठ) रुपए मांगने पर दबंगों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी  और फर्जी मामले में फंसाने की धमकी देते हुए फरार हो गए । पीड़ित दुकानदार ने थाने पहुंचकर आपबीती सुनाते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के साथ अपने रुपए दिलाए जाने की गुहार लगाई है ।

नगर के मोहल्ला मंडी चमारान निवासी नसीम राणा पुत्र रईस ने बताया कि उसकी राणा बिल्डिंग मैटेरियल फर्म है। जिसमें वह कोर्सेन्ट एवं बिल्डिंग मैटेरियल का सामान बेचता है। डेढ वर्ष पूर्व अनुराग पुत्र देवेन्द्र व देवेन्द्र पुत्र अज्ञात निवासी ई-210 जी०जी०ए० इन्द्रापुरम गाजियाबाद ने उस से बिल्डिंग निर्माण हेतु इस्तेमाल होने वाला कोर्सेन्ट खरीदते थे और समय पर भुगतान कर देते थे। 20 जनवरी 2022 से 30 जनवरी तक उक्त लोगों ने 519300/- पाँच लाख उन्नीस हजार तीन सौ रू० का माल खरीदा। जिसका बिल एवं जिन गाड़ियों से माल गया है उनका पंजीकरण न० तथा माल का चालान न० उस के पास मौजूद है। अपने रुपये लेने के लिए जब उक्त लोगो से फोन पर सम्पर्क किया तो उक्त लोगों ने अगली बार देने की बात कही। ऐसा कहते-कहते एक माह गुजर गया और  उक्त लोगो को समय पर माल पहुचाता रहा। अब उन लोगों पर तगादा किया गया था उक्त लोग सुबह 11 बजे उसकी फर्म पर आये और गाली-गलौच करते हुए कहने लगे साले तुने माल पहुंचाना कैसे बन्द कर दिया। जब उक्त लोगों से कहा मेरी बकाया रकम तुम अदा करदो में तुम्हें आगे माल देना शुरू करदूंगा। इतना सुनने के बाद उक्त लोगों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी  दी। और भाग गये जाते समय झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी भी दे कर गए। पीड़ित नसीम राणा ने इस संबंध में थाने में तहरीर देकर उक्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के साथ अपने पाँच लाख उन्नीस हजार तीन सौ रूपये दिलाए जाने की मांग की  है। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts