बसपा को दें वोट, पहले और दूसरे चरणों के परिणाम चौकाने वाले:- मायावती
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि केवल बसपा को वोट करना है क्योंकि पहले दो चरणों का परिणाम भी चौंकाने वाला आ रहा है और बसपा की सरकार बन रही है। मायावती आज लखनऊ मंडल के सभी जिलों के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रही थीं। कहा कि जनता को भाजपा और सपा के झांसे में नहीं आना है। केवल बसपा को वोट करना है क्योंकि पहले दो चरणों का परिणाम भी चौंकाने वाला आ रहा है और बसपा की सरकार बन रही है।
उन्होंने कहा कि गलत नीतियों की वजह से कांग्रेस केंद्र और कई राज्यों से सत्ता से बाहर है। कांग्रेस ने डॉ. अंबेडकर को भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया। कांशीराम के देहांत के समय कांग्रेस की किसी सरकार ने अवकाश घोषित नहीं किया। कांग्रेस दलित पिछड़ों के वोट के लिए नाटकबाजी करती है। मायावती ने आगे कहा कि कांग्रेस की सच्चाई तो ये है कि अच्छे दिनों में इस वर्ग का विकास नहीं याद आता है।
बसपा प्रमुख ने कहा कि अखिलेश यादव की सपा सरकार ने आरक्षण खत्म कर दिया था। संसद में सपा ने पदोन्नति में आरक्षण को पास नहीं होने दिया था। शहरों जिलों के नाम बदलने का काम सपा ने किया। ऐसी सपा को किसी भी कीमत पर वोट नहीं देना है।
मायावती ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि उसकी मानसिकता जातिवादी है। बीजेपी को सत्ता में आने से रोकना होगा। उन्होंने कहा कि दलितों पिछड़ों को अब आरक्षण का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा, क्योंकि ज्यादातर काम प्राइवेट कराया जा रहा क्योंकि वहां आरक्षण नहीं है।
उन्होंने कहा कि बसपा की सरकार बनी तो अपराधियों को जेल भेजा जाएगा, साथ ही केंद्र सरकार के विवादित नियमों को यूपी में लागू नहीं होने देंगे। कहा कि भाजपा की सरकार में भी खासतौर से प्रबुद्ध वर्ग के लोगों की उपेक्षा हुई है। इसके अलावा गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे हावी रहे हैं। केंद्र सरकार की गलत नीतियों से हर वर्ग परेशान रहा। युवाओं को रोजगार नहीं मिला। बसपा की सरकार आई तो इन सब मुद्दों पर काम होगा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts