सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट------
मेहरबान अली सरधना बार एसो. के अध्यक्ष और प्रशांत त्यागी महासचिव चुने गए

सरधना (मेरठ)। सोमवार को सरधना बार एसोसिएशन का चुनाव कराया गया जिसके नतीजे देर शाम तक सामने आ गए सरधना बार एसोसिएशन के चुनाव में दो गुट आमने-सामने थे जिनमें कांटे की टक्कर रही पूर्व बार अध्यक्ष कुलदीप त्यागी गुट से अध्यक्ष पद पर मेहरबान अली अंसारी ने भारी मतों से जीत दर्ज की तो वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राजेश ने परचम फहराया। चुनाव समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि महासचिव पद पर दूसरे गुट से प्रशांत त्यागी जीत दर्ज करने में कामयाब रहे। प्रशांत त्यागी धर्मपाल गुट से रहे। जबकि धर्मपाल खुद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे थे जिन्हे हार का सामना करना पड़ा। वहीं रिजल्ट घोषित होने के बाद साथी अधिवक्ताओं ने जीतने वाले अधिवक्ताओं को फूल माला पहनाकर शुभकामनाएं दीं। और उम्मीद जताई कि जीत कर आने वाले सभी पदाधिकारी सरधना बार एसोसिएशन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कार्य करेंगे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष मेहरबान अली और महासचिव प्रशांत त्यागी ने अधिवक्ताओं के हित में कार्य करने का भरोसा दिलाते हुए सभी समर्थकों का आभार प्रकट किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts