5वीं टाॅप शाॅट शूटिंग कम्पीटिशन में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया

विजेताओं को कुल एक लाख रुपये के पुरस्कार वितरित किये गये

मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय, गंगानगर स्थित आईआईएमटी शूटिंग एकेडमी द्वारा आयोजित 5वीं टाॅप शाॅट शूटिंग कम्पीटिशन में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर शूटिंग में उज्जवल भविष्य की उम्मीद जगाई। आईआईएमटी शूटिंग एकेडमी के पुनीत आनंद ने सीओसी आईएसएसएफ में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

आईआईएमटी शूटिंग एकेडमी द्वारा आयोजित 5वीं टाॅप शाॅट शूटिंग कम्पीटिशन के अन्र्तगत सीओसी आईएसएसएफ में पुनीत आनंद ने प्रथम, शौर्या ने द्वितीय व सागर डांगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीओसी राइफल में वंशु ने प्रथम, अजय यादव ने द्वितीय व अश्वनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को कुल एक लाख रुपये के पुरस्कार वितरित किये गये।

प्रतियोगिता के आॅफिशियल विपिन डांगी, आदर्श चैधरी, आकाश तोमर, सिंपल, राहुल पंवार, मुकेश चैधरी, विक्रांत तोमर रहे। अतिथि के रूप में कुलविंदर सिंह मौजूद रहे।

कार्यशाला के सफल आयोजन के लिये आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति  योगेश मोहन गुप्ता, कुलपति डा0 दीपा शर्मा, उपकुलपति डा0 सतीश बंसल व आईआईएमटी समूह के एमडी श्री मयंक अग्रवाल जी ने आईआईएमटी एकेडमी के शूटिंग कोच अभिषेक कुमार पुंडीर की सराहना करते हुए कहा की इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों की प्रतिभा में निखार आता है। शूटिंग कोच अभिषेक कुमार पुंडीर ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन के लिये प्रोत्साहित किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts