कैरी करें ये 5 चीजें, मिलेगा स्‍टाइलिश लुक

जींस के साथ अगर कंफर्ट के लिए कुर्ती पहनना पसंद है तो स्टाइल की चिंता ना करें। क्योंकि कुछ एक्सेसरीज को शामिल कर आप स्टाइलिश और ट्रेंडी नजर आ सकती हैं। फिल्मों में अक्सर छोटे शहर की लड़की के लिए कुर्ती और जींस जैसे कपड़ों का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन पर्दे पर भी ये एक्ट्रेस इस साधारण से कपड़े में स्टाइलिश दिखती हैं। जिसका कारण है इसके साथ कैरी करने वाली एक्सेसरीज। तो चलिए जानें कौन सी एक्सेसरीज आपके लुक को बोरिंग बनाने की बजाय परफेक्ट लुक देगी।
कुर्ती के साथ रंग-बिरंगे स्टोल काफी ट्रेंडी लगते हैं। वैसे तो स्टोल किसी भी ड्रेस के साथ आप कैरी कर सकती हैं। बस कैरी करने का तरीका खास होना चाहिए। जैसे कि वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी खास तरह की नॉट लगाकर स्टोल को कैरी किया जा सकता है। वहीं ये लुक देखने मे स्टाइलिश भी दिखता है। उसी तरह से कुर्ती के साथ स्टोल डालकर आप स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।


ज्वैलरी
कुर्ती को और ज्यादा खूबसूरत लुक देने के लिए आप ज्वैलरी को जरूर ऐड करिए हाथों में ढेर सारी चूड़ियां या फिर कानों में झुमकी बेहद खूबसूरत लगेंगी। वहीं ये आपको परफेक्ट लुक भी देंगी। सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड की ज्वैलरी किसी भी जींस और कुर्ती के ओवरऑल लुक को परफेक्ट बना सकती है।
शार्ट जैकेट
सिंपल सी कुर्ती के साथ आप जींस पहनती हैं। अगर आप इसे और भी ज्यादा कलरफुल लुक ऐड करना चाहती हैं तो इसके साथ शार्ट जैकेट या स्लीवलेस श्रग को ऐड करें। ये आपके पूरे लुक में चार चांद लगा देंगे। वहीं आपका ये लुक किसी बॉलीवुड हीरोइन से कम नहीं लगेगा।



मोजरी या जयपुरी जूती
फुटवियर काफी हद तक लुक को प्रभावित करते हैं। सहीं फुटवियर का चयन करना बहुत जरूरी है। कुर्ती को जींस के साथ कैरी कर स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक पाना चाहती हैं तो इसके साथ रंग-बिरंगी जयपुरी जूती या फिर मोजरी का चुनाव करें। ये देखने में काफी खूबसूरती भी होती हैं। वहीं बिना हील्स के पहनने में भी काफी आरामदायक रहती हैं। तो अगली बार अगर आप कुर्ती पहनना चाह रही हैं तो इनमे से किसी भी एक्सेसरीज की मदद से इसे स्टाइलिश बना सकती हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts