दिखेंगी खूबसूरत व आकर्षक

महिलाएं ब्यूटीफुल हेयरस्टाइल देखती हैं और फिर उसे अपने बालों में बनाती हैं। कुछ लोग अपने किसी फेवरेट फिल्मस्टार की नकल करके अपने हेयर स्टाइल का चुनाव करते हैं तो कुछ लोग अपने चेहरे के हिसाब से अपने बालों को स्टाइलिश बनाने में विश्वास रखते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आपको समझ नहीं आता कि आपको वह लुक क्यों नहीं मिल रहा है। इसलिए यह जरूरी है कि जब आप कोई भी हेयरस्टाइल बनाएं तो पहले अपने फेस शेप के अनुसार हेयर पार्टिंग करें।
हर चेहरे की अपनी विशेषता होती है इसलिए हर चेहरे के लिए अपनी अलग हेयर स्टाइल होती है। उसके अलावा किसी भी तरह का हेयर स्टाइल इस्तेमाल करने पर कभी तो आपकी सराहना हो सकती है तो कभी आपका मजाक भी बन सकता है। इसलिए किसी भी हेयर स्टाइल का चुनाव किसी की नकल करने की बजाय अपने चेहरे के आधार पर करना चाहिए। आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि किस फेस शेप पर कौन सी हेयर पार्टिंग अच्छी लगेगी-
गोल चेहरा शेप:
वे लोग जिनका चेहरा गोल आकृति का होता है उनके फेस पर कट्स और एंगल कम होते हैं। ऐसे लोगों को अपने सिर के बीच वाले हिस्से में ज्यादा बाल रखने चाहिए। ऐसा करने से आपका चेहरा लंबा और पतला दिखाई देगा।

चौड़े चीक वाला शेप:
चौड़े चीक बोन और पतले ठोड़ी वाले चेहरे के लिए डायमंड कट बेहतर होता है। ऐसे चेहरे पर स्ट्रेट हेयर सूट नहीं करते। साइड से घूमें हुए फ्रिंज स्टाइल वाले हेयर कट ऐसे चेहरे के लिए सबसे बेहतर होते हैं।

ओवल फेस शेप:
यह फेस शेप एक आदर्श चेहरा माना जाता है। ऐसे में आप अपनी हेयरस्टाइलिंग से लेकर हेयर पार्टिंग में कई तरह के एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। ऐसे चेहरे वाले लोग लंबे फ्रिंजेज वाले हेयर स्टाइल को छोड़कर किसी भी तरह का स्टाइल अपना सकते हैं। फ्रिंजेज वाले स्टाइल की वजह से उनका चेहरा गोल लगने लगता है।

हार्ट व स्क्वायर शेप:
दिल के आकार के चेहरे वाले लोग लांग हेयर स्टाइल ट्राइ कर सकते हैं। स्क्वायर फेस वाले लोग भी हेयर स्टाइल रखने के मामले में भाग्यशाली हैं। इस तरह के चेहरे वाले लोग कोई भी ऐसा हेयर स्टाइल चुन सकते हैं जिसमें उनके बाल छोटे हों।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts