...तो ट्राई करें ये ट्रेडिंग ड्रेसेस, इस साल रहेगा जलवा
नया साल हमारे जीवन में कुछ न कुछ बदलाव ला सकता है। साल 2022 की शुरुआत हो गई है। ऐसे में कोरोना के बीच वापस वर्क फ्रॉम होम कल्चर से लोग पुन: ऑफिस की ओर वापस आ गए हैं। लगभग डेढ़ सालों से घर से काम करने के आदि हो चुके लोगों के लिए ऑफिस जाना थोड़ा अजीब हो गया है। तब से अब तक के फैशन ट्रेंड में भी काफी बदलाव आ गया है। ऐसे में आपको वार्डरोब में शामिल कौन से आउटफिट ऑफिस वियर में ट्रेंडी लुक देंगे और कौन से पुराना फैशन होने के कारण आपको फैशन के मामले में पिछड़ा बना देंगे, इसे लेकर आप कंफ्यूज हो सकते हैं। इसलिए साल की शुरुआत के साथ ही अपने वार्डरोब को फैशन और लेटेस्ट ट्रेंड के मुताबिक पुन: व्यवस्थित कर लें। जानिए साल 2022 में ऑफिस वियर में आपके वार्डरोब के कौन से कपड़े ट्रेंड करेंगे? मोनोक्रोम ड्रेस
साल 2022 में मोनोक्रोम वर्क ड्रेस ट्रेंड में रहेगी। इस तरह की ड्रेस लोगों को स्टाइलिश और स्लिम लुक देगी। घर के काम करने के दौरान लोगों का वजन बढ़ गया है, ऐसे में मोनोक्रोम का ट्रेंड ऑफिस वियर में रहेगा।
कैजुअल ड्रेस
आफिस में लोग अपना अधिकतर समय बिताते हैं, इसलिए आरामदायक और स्टाइलिश लुक के लिए अधिकतर कैजुअल कपड़ों का चयन करते हैं। इस साल सर्दियों में आप कैजुअल लुक के लिए स्वेटशर्ट को कैरी कर सकते हैं। अभी भी ब्लेजर और ओवर साइज्ड कोटा का भी ट्रेंड है।
पैंट्स
जींस के अलावा वाइड लेग्स पैंट्स फैशन में रहेंगी। कंफर्टेबल होने के कारण साल 2022 में भी लोग वाइड लेग्स पैंट्स को कैरी करना पसंद करेंगे।
फेस मास्क
कोविड के खतरे की संभावना के कारण फेस मास्क साल 2022 में भी पहनना पड़ेगा। ऐसे में फेस मास्क को लेकर भी ट्रेंड बना रहेगा। अलग अलग कलर, प्रिंट, आउटफिट के मैचिंग और कंट्रास्ट वाले मास्क फैशन में रहेंगे।
No comments:
Post a Comment