सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट-------
जाट बाहुल्य गांव से गुलाम मोहम्मद से मिलने पहुंचे लोग, दिलाया भारी जीत का आश्वासन
सरधना (मेरठ) सिवालखास के पूर्व विधायक गुलाम मोहम्मद को गठबंधन का प्रत्याशी बनाए जाने पर जहां कुछ लोग विरोध कर रहे हैं वही क्षेत्रीय जाट बहुल गांव से समर्थन देने के लिए लोग उनके पास पहुंच कर उन्हें मुबारकबाद दे रहे हैं । बुधवार को उनके आवास पर छुर गांव से दर्जनों लोग उनको मुबारकबाद देने के लिए पहुंचे और उन्हें अपना वोट के साथ-साथ तन मन धन से समर्थन करने की बात कही। कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही । भारतीय किसान यूनियन के निक्की तालियान के नेतृत्व में पहुंचे क्षेत्र के लोगों ने उन को भरोसा दिलाया कि गठबंधन को जिताने के लिए प्रत्येक दशा में गुलाम मोहम्मद को पूर्ण समर्थन एवं उनको वोट दिलाए जाने का काम किया जाएगा। गौरतलब है कि गठबंधन से सिवालखास विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक गुलाम मोहम्मद को प्रत्याशी बनाए जाने पर कुछ लोगों द्वारा उनका विरोध किया जा रहा है । उनका कहना है कि यह सीट गठबंधन होने के बाद राष्ट्रीय लोक दल के हिस्से में आई है जिस पर राष्ट्रीय लोक दल से जुड़े कैंडिडेट को टिकट दिया जाना जरूरी था जिसको लेकर विरोध के स्वर भी लगातार क्षेत्र में उठ रहे हैं । बता दें कि गठबंधन होने के बाद से ही इस सीट पर पुराने रालोद नेता राजकुमार सागवान, सुनील रोहटा,चौधरी यशवीर सिंह आदि जिम्मेदार लोग जिनके हाथों में लंबे समय से रालोद का परचम लहराता रहा है। रालोद से टिकट की दावेदारी में लगे थे। लेकिन कई दिन के इंतजार के बाद पूर्व विधायक गुलाम मोहम्मद को गठबंधन प्रत्याशी बनाए जाने पर उनके समर्थकों को निराशा मिली जिसको लेकर राष्ट्रीय लोक दल के समर्थकों ने अपनी नाराजगी का इजहार भी किया। अब देखना यह है कि ऊंट किस करवट बैठता है । हालांकि गठबंधन प्रत्याशी पूर्व विधायक गुलाम मोहम्मद की स्थिति बेहतर मानी जा रही है। अपने कार्यकाल में गुलाम मोहम्मद ने क्षेत्र में ऐसे कई कार्य किए जिनको लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं। वहीं भाजपा प्रत्याशी मुनेंद्र पाल सिंह तथा बसपा प्रत्याशी मुकर्रम अली उर्फ नन्हे प्रधान भी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आ रहे हैं।गठबंधन प्रत्याशी गुलाम मोहम्मद से मिलने वालों में निक्की तालियान, धीरेन्द्र सिंह,भूपेंद्र सिंह ,बिट्टू चौधरी,कल्लू, अनिल तालियान, आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

No comments:
Post a Comment