जाट समुदाय में गुलाम मोहम्मद का विरोध, फूंका पुतला
सिवाल खास विधानसभा में सपा के गुलाम का जाट समुदाय में विरोध
सरधना (मेरठ)। जिले की सिवालखास विधानसभा सीट पर मंगलवार को टिकट घोषित कर दिया गया। राष्ट्रीय लोकदल के सिम्बल पर सपा के पूर्व विधायक ग़ुलाम मोहम्मद को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया। मिनी जाटलैंड कही जाने वाली सिवालखास विधानसभा सीट पर लंबे इंतजार के बाद ग़ुलाम मौहम्मद को प्रत्याशी बना दिया गया। वही रालोद से सपा का उम्मीदवार घोषित होते ही रालोद कार्यकर्ताओ में विरोध शुरू हो गया। रालोद कार्यकर्ताओ ने विरोध जताते हुए गांव डालमपुर में गुलाम मुहम्मद का पुतला फूंका है । कार्यकर्ताओ ने नारेबाजी करते हुए हंगामा किया । वही रालोद के सभी कार्यकर्ता सिवालखास से जयंत से मिलने के लिए दिल्ली के लिए रवाना हो गए । सोशल मीडिया पर भी प्रत्याशी का विरोध किया जा रहा है। वही रालोद कार्यकर्ताओ ने प्रत्याशी न बदले जाने पर गठबंधन को वोट नही देने की बात कही। रालोद कार्यकर्ताओं का कहना है कि हम बीजेपी को वोट करेंगे हमारे बाप दादा रालोद से जुड़े हुए हैं हम भी रालोद से जुड़े हुए हैं लेकिन सपा के इस प्रत्याशी को हम वोट नहीं करेंगे। लोगों का कहना है कि जयंत को यह सीट छोड़नी नहीं चाहिए यहां से जाट प्रत्याशी होना चाहिए।
No comments:
Post a Comment