सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट------
युवा सप्ताह के समापन पर युवाओं को मेडल,टी-शर्ट, व प्रमाणपत्र देकर किया सम्मानित


सरधना (मेरठ) भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अन्तर्गत नेहरू युवा केन्द्र द्वारा युवा सप्ताह का रंगारंग समापन किया गया। जिसमें स्वामी विवेकानंद को युवाओं का प्रतीक मानकर राष्ट्रीय युवा सप्ताह मनाया गया। जिसके समापन समारोह के अवसर पर सप्ताह भर में हुई प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया।
बुधवार को युवा सप्ताह के समापन के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के मेरठ स्थित कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी बिधु भूषण मिश्र ने युवजनों का भरपूर उत्साह वर्धन किया। इस दौरान उन्होंने स्वामी विवेकानंद के शिकागो एवं जापान के भ्रमण को संदर्भित करते हुए युवाओं के हितार्थ को लेकर विस्तृत जानकारियां दी। वहीं, मुख्य अतिथि लुकमान चौहान व वरिष्ठ लेखाकार नरेन्द्र त्यागी ने कहा कि युवाओं को हमेशा सकारात्मक सोच से भरपूर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि लेडीज एंड जेंटलमेन की जगह स्वामी विवेकानंद की तरह ब्रदर्स एंड सिस्टर्स कह कर हर दिल में जगह बनानी चाहिए और वसुधैव कुटुंबकम के संदेश से दुनिया को अवगत कराना चाहिए। इस दौरान युवा सप्ताह के दौरान जनपद के विभिन्न ब्लॉकों में हुई प्रतियाेगिताओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल, टी-शर्ट, व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। अवसर नमामि गंगे परियोजना अधिकारी तुषार गुप्ता, प्रिंस अग्रवाल, महताब अली, वर्षा शर्मा, दीपशिखा, संदीप, प्राची ढिल्लन, रसीला खान, रजनीश, शहजाद, सलीम, शुऐब, दीपा सैनी, सोनिया सैनी, आकांक्षा, इकरा, अनंतिका, सीमा, अजय, आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts