सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट--------

सरधना प्रगति बार एसोसिएशन में प्रमोद कुमार सैनी को अध्यक्ष, जियाउर्रहमान को महासचिव चुना


सरधना (मेरठ) सरधना बार एसोसिएशन सभागार में बुधवार को प्रगति बार एसोसिएशन सरधना की चुनाव कार्यक्रम को लेकर आम सभा आहूत की गई। जिसमें चुनाव अधिकारी अधिवक्ता योगेंद्र कुमार भारद्वाज, सहायक चुनाव अधिकारी अधिवक्ता पंकज शर्मा रहे । सभा मे प्रगति बार एसोसिएशन से अधिवक्ता वेद पाल सिंह, हेम चंद जैन, प्रमोद प्रधान, वीरेंद्र सैनी, चंद्रपाल सिंह, मोहित कुमार, ब्रह्मानंद शर्मा, रिजवान अली, विकास चांदना, आरिफ अली, राधेश्याम गुप्ता, अर्पित गुप्ता, पवन शर्मा, संजीव कुमार, राकेश कुमार, सुनील कुमार, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे । सभा के दौरान सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी के लिए पदाधिकारी गण का चयन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए प्रमोद कुमार सैनी, महासचिव जियाउर्रहमान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष कुलदीप शर्मा, सह सचिव मुकेश कौशिक, कोषाध्यक्ष शिशिर चौधरी,  पुस्तकालय मंत्री सतीश कुमार, सामाजिक मंत्री सौरभ जैन, को चुना गया । कार्यकारिणी में संजीव गर्ग, राहुल सैनी, अमित कुमार, सुनील कुमार, राहुल जैन, निकुंज चौधरी, प्रदीप कुमार, को सदस्य बनाए गए । चयनित नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने प्रगति बार एसोसिएशन सरधना के प्रति अपनी पूर्ण निष्ठा के साथ अपना हर प्रकार का योगदान व सहयोग देने का आश्वासन दिया। सभा में उपस्थित सभी अधिकारीगणों ने सभा में उपस्थित सभी अधिवक्ताओं का धन्यवाद कर आभार व्याप किया ।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts