मेरठ ,4 जनवरी  -परम श्रद्धेय परम पूज्य गुरुदेव ब्रह्मलीन जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी दिव्यानंद तीर्थ  महाराज के प्रकाश पर्व के पावन पर्व पर परम पूज्य ज्योर्तिमठ अवंतर भानपुरा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ जी महाराज ने आज चरण पादुका पूजन के दौरान अपने पूज्य गुरुदेव को स्मरण करते हुए कहां गुरुदेव एक ज्योति के प्रकाश पुंज के रूप में उनका आशीष हम सबको प्राप्त है कोरोना की बीमारी को देखते हुए उन्होंने कहा कि आज संपूर्ण विश्व एक व्याधि से गुजर रहा है जैसा कि हमारे शास्त्रों में भी सावधान किया है .



.पूरा विश्व में एक नंबर अर्थ जिसके अधीन सभी बाजार में व्यापार में कृषि में इस बीमारी के प्रभाव में है इस महामारी ने सभी के अर्थ को प्रभावित किया है जनमानस को भी प्रभावित किया है वित्त का तो आना जाना है लेकिन अपने जीवन को संरक्षित करने का कार्य भी जरूरी है उन्होंने पीठ से मछली का उदाहरण देते हुए कहा कि जल की अपनी एक गति होती है कि वह ऊपर से नीचे की तरफ को अपना मार्ग बनाता है लेकिन मछली उस दिशा के सातवीं और दिशा के विपरीत भी जीवन चलाती है मछली का पहला अवतार मत्स्य अवतार ही है इसलिए उससे सीख लेकर मनुष्य को विकास की ओर तो चले लेकिन विनाश से भी बचे मछली की तरह ऊंचाइयों की ओर चलना आवश्यक है।

जीवन में 4 गुण है धर्म अर्थ काम और मोक्ष ।धर्म आपको मोक्ष की ओर ले जाता है लेकिन आपको अर्थ और काम को अपने वश में करना है तभी उन्नति होगी धर्म को जानने के लिए श्रुति ही प्रमाण है।

जल तो ऊपर से नीचे की ओर बहता है लेकिन जब जल की चाल को नीचे से ऊपर की ओर करना हो और उस को ऊंचाइयों तक पहुंचाना हो तो आपको बिजली मोटर कोटि की जरूरत होती है अगर आप की टोटी सही नहीं है तो आपका सारा प्रयास व्यर्थ हो जाएगा इसीलिए मनुष्य के जीवन में आध्यात्मिक रूप की टोटी होना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सूर्य का ताप लेने के लिए आपको पेट से अग्नि का तक लेने के लिए हाथ से वैसे ही गुरु के ज्ञान को दंभ छोड़ कर आना पड़ेगा दंभ शरीर का दोष है जिसकी वाणी कपट है उसका दोष है अगर आपको गुरु की संगत में मोक्ष की तरफ चलना है तो अपने जीवन में झूठ रूखापन चुगली अनर्गल बाद आदि को छोड़ना होगा लोग को छोड़ना होगा क्योंकि लोग व्यक्ति को अनीति करने के लिए उसका ता है और लोग का इलाज संतोष है पाप करने के लिए अनेकों युक्ति करते हैं हम भटकना जाए इसलिए अपने महापुरुषों के पथ पर चलना उनका अनुसरण करना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए

।सुबह स्थल पर हवन हुआ जिसमें मुख्य यजमान इंजीनियर मनोज गर्ग रहे

प्रातः महाराज जी के मेरठ पहुचने पर शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानन्द से आशीर्वाद लेने पहुचे सांसद राजेन्द्र अग्रवाल , विनीत शारदा। प0 उत्तर पदेश के संयोजक आलोक सिसोदिया, नवीन अरोरा, बाबूलाल गुप्ता ,अंकुर गोयल, नरेंद्र रास्ट्रवादी।।

मनोज गर्ग , मनोज सेन , डॉ अतुल गोर विपिन रस्तोगी अमित गर्ग संजय गोयल अशोक रस्तोगी, हरीश वशिष्ट   जी ने व्यवस्था की ।।

महिला मंडल की हेमलता गोयल , चित्रा देवी, कुसुम देवी,आदि में प्रभु नाम का सुंदर भजनों से पंडाल में उपस्थित भक्तों को भक्तिमय कर दिया ।

[17:27, 04/01/2022] Sanjay verma: photo  pl

No comments:

Post a Comment

Popular Posts