48 हजार हैल्थ वर्कर ,फ्रंर्ट लाइन वर्कर व 65 साल से ऊपर वाले होंगे शामिल 

 मेडिकल कालेज में डीएम के बालाजी करेंगे 11बजे शुभारंभ 

 मेरठ। कल यानी सोमवार को कोरोना से लडाई एक ओर मील का पत्थर साबित होने जा रहा है। कल से बूस्टर डोज आंरभ होने जा रही है। मेरठ में 24 हजार हैल्थ वर्कर्र्र ,24 हजार फ्रंट लाइन वर्कर व 65 हजार ऐसे लोग शामिल है जिनकी उम्र 60 साल  से ऊपर है। या किसी बीमाारी से त्रस्त है। जिलाधिकारी के बालाजी सोमवार को मेडिकल कालेज में सुबह 11 बजे इसका शुभारंभ करेंगे। 

 बता दें कोरोना की पहली व दूसरी लहर में सबसे ज्यादा अहम भूमिका हैल्थ वर्कर , फ्रंट लाइन वर्कर रहे । जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना को मात देने के लिये लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने का प्रयास किया। 

  जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा प्रवीण गौतम ने बताया कि सोमवार को लगने वाली बूस्टर डोज  के  लिये 253 सैंटर बनाए गये है। जिसमें शहर व देहात के स्वास्थ्य केन्द्र ,जिला अस्पताल,  मेडिकल कालेज को शामिल किया गया  है। उन्होने बताया जिले में 24 हजार हैल्थ वर्कर व 24 हजार फ्रंट लाइन वर्कर व 65 हजार ऐसे लोग शामिल है जो 60 साल से  ऊपरके या किसी बीमारी से त्रस्त है। ऐसे लोगों को बूस्टर डोज लगायी जाएगी। उन्होने बताया मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी के बालाजी, सीएमओ डा अखिलेश मोहन , मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा आरसी गुप्ता संयुक्त से शुभारंभ करेंगे। सभी सैंटर पर बूस्टर डोज को पहुुंचा दिया गया है। सोमवार से सुबह 10 से बूस्टर डोज लगनी आरंभ हो जाएगी। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts