मेरठ। कोरोना की तीसरी लहर ने अपना असर दिखाना आरंभ कर दिया  है। संक्रमितों की संख्या प्रतिदिन बढती जा रही है। रविवार को मेरठ में 664कोरोना से संक्रमित मिले है। इस दौरान एक कोरोना से संक्रमित की मौत हो गयी है। मेरठ में 22सौ कोरोना संक्रमित केस हो चुके है। 

 मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा अशोक तालियान ने बताया रविवार को ५५६० सैंपल जांच के लिये गये।5548 सैंपल जांच के लिये भेजे गये। जिसमें से664की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इस दौरान जिले में कुल कोरोना से संक्रमित मरीीजों की संख्या 2220 पहुंच गयी है। 2204संक्रमित होम आईसोलेशन में है । कोरोना से संक्रमित एक मरीज की मौत रविवार हो गयी। स्वास्थ्य विभाग लगातार अपील  कर रहा है। बेवजह घरों से बाहर न निकले । बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग आवश्य करे। सामाजिक दूरी को बनाए रखे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts