मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र ने सवाला में मेजर घ्यान चंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने से पूर्व रविवार को कैंट स्थित बाबा औघडनाथ मंदिर के दर्शन कडी सुरक्षा में किये। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं।
पीएम मोदी का हेलीकाप्टर सुबह 11.30 बजे मेरठ में सेना के हेलीपैड पर उतरा। यहां से सड़क मार्ग से वे औघड़नाथ मंदिर और काली पल्टन मंदिर में पूजा.अर्चना की । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेरठ के औघडऩाथ मंदिर पहुंच कर भगवान शिव के दर्शन किए। इस दौरान मंदिर परिसर में कडी सुरक्षा बरती गयी।पूरे परिसर को एसपीजी ने अपनी सुरक्षा में ले लिया। आसपास के क्षेत्र को अभेद किला बना दिया गया। इसकेबाद पीएम मोदी ने शहीद स्मारक में1857 केअमर शहीदों को नमन किया। जिन्होंने देश के लिये अपने को कुर्बान कर दिया। काली पल्टन व व शहीद स्मारक के बाद पीएम मोदीे बाद प्रधानमंत्री फिर सेना के हेलीपैड पर पहुंचेें। हेलीकाप्टर से खतौली मुजफ्फरनगर हेलीपैड पर लैंड करेंगे। यहां से सलावा में मेजर ध्यानचंद खेल विवि का शिलान्यास करने पहुंचेंगे। शिलान्यास समारोह एक से ढाई बजे तक चलेगा।
शहर में रूट डायवर्जन
इसके पहले सीएम योगी ने मंदिर में इंतजामों का जायजा लिया। यहां पर सुरक्षा चाक चौबंद की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम देर रात जिला प्रशासन को मिला था। पीएम के आगमन के मद्देनजर पूरे शहर में रूट डायवर्जन किया गया है। कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।

No comments:
Post a Comment