पीएम से संवाद में खिलाडियों में दिखाई दी खुशी
मेरठ। सरधना विधानसभा क्षेत्र के सलावा गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे प्रदेश भर के खिलाड़ी अब अपने होटलों से लग्जरी बस में सवार होकर पीएम के कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना हुए।
इनमें प्रदेश के 12 ओलंपियन खिलाड़ी और जूनियर नेशनल हॉकी पुरुष स्पर्धा की चैंपियन टीम के सभी खिलाड़ी सहित 32 खिलाड़ी शामिल हैं जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुलाकात और बातचीत करेंगे। वहीं बागपत सहित अन्य जिलों से भी खिलाड़ी पीएम मोदी के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए सुबह ही निकल गए।
खिलाड़ियों ने दिखाया उत्साह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला । खासतौर पर जूनियर नेशनल हॉकी टीम के खिलाड़ियों के उत्साह का देखते ही बनता था। यह पहला मौका है जबकि सभी टीम को जूनियर स्तर पर ही देश के प्रधानमंत्री से मिलने का अवसर मिल रहा है।
इन खिलाड़ियों से पीएम मोदी से की मुलाकात
प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात करने वाले खिलाड़ियों में टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले 12 खिलाड़ी हैं। इनमें मेरठ के पैरा तीरंदाज विवेक चिकारा, प्रियंका गोस्वामी व अन्नू रानी शामिल हैं। इसके अलावा बुलंदशहर के सतीश कुमार,नोएडा के डीएम सुहास एलवाई, प्रवीण कुमार, वाराणसी के ललित उपाध्याय, चंदौली के शिवपाल सिंह, मुजफ्फरनगर की ज्योति कुमारी, इटावा के अजीत कुमार, संभल के दीपेंद्र सिंह और बागपत के आकाश हैं। यह खिलाड़ी हॉकी, बॉक्सिंग, पैरा बैडमिंटन, एथलेटिक्स, पैरा तीरंदाजी, पैराशूटिंग के हैं। इनमें से चार अर्जुनअवार्डी हैं। ललित उपाध्याय, सतीश कुमार, सुहास एलवाई व प्रवीण कुमार को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इनके अलावा तीन ओलंपियन और 5 पैराओलंपियन हैं।

No comments:
Post a Comment