चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी को देना होगा खर्चे का हिसाब

आयोग ने निर्धारित की ये दरें ,   इन दामों में ही प्रत्याशियों को चीजें खरीदनी होगी

मेरठ। चुनाव आयोग की ओर से जारी की गई रेट लिस्ट में हर चीज के दाम निर्धारित किए गए हैं। इन दामों में ही प्रत्याशियों को चीजें खरीदनी होगी। इससे अधिक खरीदने पर प्रत्याशियों को उस खर्चे और उसके लिए रुपये कहां से आए ये भी बताना होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से रेट लिस्ट की पर्ची नामांकन कक्ष के बाहर और प्रत्याशियों को दिए जाने वाले रजिस्टर के साथ भी मुहैया कराई जाएगी। बता दे कि 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान जहां चाय और समोसे की दरें 10 रुपये निर्धारित थीं वह अब बढ़ाकर 20 रुपये कर दी गई है। इसके अलावा नेताजी की एक टोपी की कीमत 5.83 रुपये निर्धारित की गई है। पहले यह तीन रुपये था। प्रत्याशी के ड्राइवर का खर्च भी तय है। यह 500 रुपये प्रतिदिन रखा गया है। यह भी चुनावी खर्च में जोड़ा जाएगा। 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के खर्च की जो सीमा 28 लाख थी वह अब बढ़ाकर 40 लाख रुपये निर्वाचन आयोग द्वारा की गई है। चुनाव के दौरान प्रत्याशियों को खर्च का विवरण निगरानी टीम के समक्ष समय-समय पर जमा करना होगा।

नामांकन के दौरान ही मिल जाएगा व्यय रजिस्टर :

पहले चरण के चुनाव का नामांकन 14 से 21 जनवरी तक होंगा। नामांकन के साथ प्रत्याशी को व्यय रजिस्टर दिया जाएगा। इसी रजिस्टर के साथ रेट लिस्ट भी उपलब्ध कराई जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मेरठ के बालाजी ने बताया कि प्रत्याशी को चुनाव में हर खर्च का हिसाब देना होगा। इसके लिए आयोग की ओर से दरें तय की गई हैं। इन्हीं तय दरों में समान खरीदना होगा। प्रत्याशियों के खर्च पर निगरानी के लिए सातों विधानसभाओं में टीम तैनात की जाएगी। जो कि खर्च का हिसाब रखेगी।

प्रत्याशियों के लिए तय की गई निम्न समान की दरें :

- कपड़े की झंडी, एक रुपये

- कपड़े का पटका, साढ़े तीन रुपये

- तिरपाल, छह रुपये प्रति स्क्वायर फीट

- खाने की थाली, 120 रुपये

— गेंदा की माला 20—50 रुपये

— गुलाब की माला 50—100 रुपये

- जलेबी, 150 रुपये

- कोल्ड ड्रिक, 90 रुपये दो लीटर

- खाने की थाली मांसाहारी, 80 रुपये प्रति प्लेट

- पानी की बोतल आधा लीटर, 10 रुपये

- पानी की बोतल एक लीटर, 20 रुपये

- पानी की बोतल दो लीटर, 30 रुपये

- हेलीपैड ईंट वाला, 1.45 लाख रुपये

- हेलीपैड, बिना ईंट वाला, 28500 रुपये

- बेरीकेडिंग तीन पंक्ति, 16 रुपये प्रति मीटर

- पलंग, साढ़े 17 रुपये

- डनलप की कुर्सी, 12 रुपये

- जग, सात रुपये

- स्टील का गिलास, दो रुपये प्रति

- शीशे का गिलास, साढ़े तीन रुपये

- ट्यूब लाइट, 60 रुपये

- एलईडी बल्ब 20 वाट, पांच रुपये

- दरी, 12 रुपये प्रतिदिन एक पीस

- सिंगल बेड नान एसी, 1110 रुपये

- कपड़े का बैनर, 70 रुपये वर्ग मीटर

- हैंडबिल सादा, 350 रुपये प्रति हजार

- हैंडबिल रंगीन, 540 रुपये प्रति हजार

- पोस्टर रंगीन, 2100 रुपये प्रति हजार

- लकड़ी के कट आउट, 320 रुपये प्रति स्क्वायर फीट

- कपड़ा का कट आउट, 160 रुपये प्रति स्क्वायर फीट

- आडियो कैसेट, 45 रुपये प्रति कैसेट

- ट्रक 7500 किग्रा, 1342 रुपये प्रतिदिन तेल रहित

- ट्रक 12 हजार किग्रा, 1672 रुपये प्रतिदिन तेल रहित

- बस 25 सीटर, 1815 रुपये प्रतिदिन तेल रहित


No comments:

Post a Comment

Popular Posts