मेरठ। सरूरपुर क्षेत्र की महिला ग्राम प्रधान पर दबंगई का आरोप लगाते हुए एक परिवार ने सोमवार को एसएसपी से मदद की गुहार लगाई है। पीड़ित पक्ष ने ग्राम प्रधान और उसके सुरक्षा गार्डों की दबंगई का वीडियो भी एसएसपी को सौंपते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद एसएसपी ने थाना पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

दरअसल सरूरपुर खुर्द की रहने वाली शगुन नाम की महिला आज एसएसपी ऑफिस पहुंची। शगुन ने बताया कि बीती तीन जनवरी की शाम वह अपने घर पर अकेली थी। शगुन का आरोप है कि इसी दौरान गांव की महिला ग्राम प्रधान अपने दो गार्ड के साथ उसके घर पर पहुंची। आरोप है कि महिला ग्राम प्रधान और हथियारों से लैस उसके सुरक्षा गार्डो ने घर में मौजूद शगुन के साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठे हो गए। जिसके बाद जब ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और उसके सुरक्षा गार्डों का विरोध किया तो आरोपियों ने हथियार लहराते हुए सभी को भुगत लेने की धमकी दी। जिस घटना का ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया। इसके बाद आरोपी मौके से चले गए। दहशत में आई पीड़िता आज ग्रामीणों द्वारा बनाया गया वीडियो लेकर एसएसपी से मिलने पहुंची। पीड़िता ने आरोप लगाया कि थाना पुलिस भी इस मामले में दबंग ग्राम प्रधान के दबाव में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। उसने अपनी जान का खतरा बताते हुए एसएसपी से मदद की गुहार लगाई। जिसके बाद एसएसपी ने थाना पुलिस को मामले में कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts