नई दिल्ली। कोरोना का असर सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच चुका है। सुप्रीम कोर्ट के सात जज और करीब ढाई सौ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमितों में सुप्रीम कोर्ट के सेक्रेटरी जनरल भी शामिल हैं। सेक्रेटरी जनरल फिलहाल आइसोलेशन में हैं।
सुप्रीम कोर्ट के कुछ कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुप्रीम कोर्ट कोरोना के संक्रमण की वजह से पिछले 7 जनवरी से केवल वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई कर रहा है। आज से सभी जजों ने अपने आवास के दफ्तर से सुनवाई शुरू की। सुप्रीम कोर्ट ने एक सर्कुलर के जरिये ये कहा था कि 10 जनवरी से केवल अति महत्वपूर्ण मामलों की ही सुनवाई वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये होगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts