सरधना (मेरठ) सीने में तेज दर्द उठने से गयी अधेड़ की जान चली गई सरकारी एम्बुलेंस नहीं पहुंच सकी पीड़ित काफी समय तक एंबुलेंस का इंतजार करता रहा । दरअसल बरनावा निवासी 50 वर्षीय सुदेश शर्मा अपने पुत्र प्रदीप के साथ किसी काम से स्कूटी पर सरधना जा रहे थे। उसी समय खिवाई मोड़ के निकट अचानक सुदेश शर्मा के सीने में तेज दर्द उठ गया। एक कार चालक उसे अपनी कार में बैठाकर सीएचसी सरूरपुर तक ले आया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि मृतक के बेटे ने दर्द उठने पर सरकारी एम्बुलेंस को कॉल की थी, लेकिन वह समय से नहीं पहुंच सकी। जिसके चलते सुदेश शर्मा की जान चली गई यदि समय रहते एंबुलेंस पहुंच जाती तो शायद सुदेश शर्मा जिंदा होते।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts