सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट-----              

सरधना (मेरठ) महावीर इंटरनेशनल स्कूल मे स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया । इसमें कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों ने ऑनलाइन क्लास के माध्यम से कविता प्रस्तुत की और कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों ने  पोस्टर व ड्रॉइंग बनाई  तथा कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों ने, भाषण, निबंध व नाटक  प्रस्तुत किया। बच्चों ने उनके विचारों को आदर्श मानकर उससे प्रेरित होते हुए अपने विचार रखे। बच्चों ने अपने भाषण में यह भी बताया कि स्वामी विवेकानंद ने अपना जीवन अपने गुरुदेव रामकृष्ण परमहंस को समर्पित कर दिया था। उन्होंने विश्व में भारत के अमूल्य आध्यात्मिक खजाने की महक को पूरे विश्व में फैलाया।

इस अवसर पर निदेशक तेजस्व भारद्वाज ने बच्चों को बताया कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के मार्गदर्शक और भारतीय गौरव हैं । उन्होंने बच्चों को उनके आदर्शो  पर चलने के लिए प्रेरित किया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts