मेरठ। लखनऊसे स्थानान्तरण होकर सीएमएस डा शलैन्द्र   कुमार नंदा ने बुधवार को जिला अस्पताल का कार्यभार सभंाललिया। डा हिरा सिंह से चार्ज लेने केबाद नये सीएएमस डा नंदा ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस  दोरान उन्होंने ओपीडी ,आपरेशन थियेटर एक्सरे रूम, कोविड व पीकू वार्ड का निरीक्षण करते हुए चिकित्सकों को दिशा निर्देश देते हुए कहा  कि अस्पताल में पहुंचे मरीजो को किसी प्रकार की परेशानी का सामना  न करना पडे। 
  डा शलेन्द्र कुमार नंदा सुबह १०.३० बजे जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर उनका कार्यवाहक सीएमएस डा हीरा सिंह व डा कोशलेन्द्र सिंह  व अन्य स्टॉफ ने स्वागत किया। डा हीरा सिंह से उन्होने जार्च लिया। इस दौरान वहां पर स्टॉफ के साथ बैठक करते हुए तीसरी लहर को देखते हुए दिशा निर्देश दिये। इसके पश्चात वह अस्पताल के निरीक्षण के लिये निकल गये। इस इस दौरान उन्होंने इमरजेंसी, ओपीडी वार्ड , वार्ड रूप ,कोविड वार्ड व पीकू  वार्ड का निरीक्षण किया। कई स्थानो पर दिखाई दी गयी कमी को तत्काल दूर करने के लिये कहा। मीडिया से बात करते हुए उन्होने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता यही रहेगी कि अस्पताल पहुंचे मरीजों को समय रहते उन्हें उपचार मिले। उन्हें किसी प्रकार परेशानी का सामना न करना पडे। उन्होने तीसरी लहर से निपटने के  लिये अस्पताल की ओर से काफी व्याप्क इंतजाम किये गये है। निरीक्षण के दौरान उन्हें व्यवस्था दुरूस्त दिखाई दी है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts