मेडिकल कालेज का पीकू वार्ड नायाब नमूना-  केन्द्रीय मंत्री  स्मृति ईरानी 

मेरठ 5 जनवरी 2022। केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी  ने बुधवार को एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के सहयोग से लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज ;एलएलआरएमद्ध मेरठ में 50 बेड वाली पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट ;पीआईसीयूद्ध  कालोकार्पण किया ।
   इस अवसर पर स्मृति ईरानी ने कहा कोरोना की पहली लहर में  देश  के चिकित्सक व कर्मचारियों द्वारा की गयी सेवा अनुकरणीय है। तमाम कठिनाइयों के होते हुए उन्होंने कोरोना के मरीजों की सेवा कर  अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कहा संभावित तीसरी लहर में देश की कंपनियां सरकार के साथ खड़ी नजर आ रही हैं। उन्होंने एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स व डाक्टर्स फार यू सामाजिक संगठन का शुक्रिया अदा कियाए जो संकट की इस घड़ी में सरकार के साथ हैं।



इस मौके पर एलजी के वरिष्ठ प्रबंधक संजय चितकारा ने कहा एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स कोविडण्19 के खिलाफ लड़ाई में आवश्यक चिकित्सा ढांचा प्रदान करने के लिए डॉक्टर्स फार यू सहित अपने क्रियान्वयन पार्टनर्स के साथ मिलकर काम कर रहा है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इस अभियान के तहत भारत में अस्पतालों का सहयोग कर रहा है। उत्तर प्रदेश में इस अभियान के तहत  केजीएमयू लखनऊ में 75 बिस्तरों की सुविधा तथा एलएलआरएम मेरठ में 50 बिस्तरों वाले पीआईसीयू का सहयोग दिया गया है। इन दोनों सुविधाओं में मेडिकल बेडए वैंटिलेटरए अल्ट्रासाउंड मशीनेंए ऑक्सीजन सिलेंडर एवं अन्य उपकरण शामिल हैं। उन्होंने कहा श्अपने संकल्प के लिए प्रतिबद्ध रहते हुए हम सरकार एवं नागरिकों को कोविडण्19 के खिलाफ लड़ाई में अपना पूरा सहयोग देंगे।श् डॉ रजत जैनए वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर्स फॉर यू ने कहा श्हम आवश्यक मेडिकल उपकरण प्रदान करके अपनी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार एवं एलजी इलेक्ट्रानिक्स के साथ मिलकर काम करने पर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
  मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा.आरसी गुप्ता  ने कहा  50बेड वाले पीआईसीयू के शुरू होने से संभावित तीसरी लहर से मुकाबला करने में काफी मदद मिलेगी।
बाल चिकित्सा विभाग के हैड डाप्त विजय जायसवाल ने बताया कि पीकू वार्ड मेडिकल कालेज में 50 बेड आईसीयू में है जिसमें से 30 बेड हाई डिपेनडेन्सी यूनिट बेड है तथा 20 बेड वेन्टीलेटर के साथ है। 50 बेड आईसोलेशन व 10 बेड ट्रायज में है। उन्होने बताया कि कुल 110 बेड का पीकू वार्ड सेक्शन है। उन्होने बताया कि मा0 मंत्री जी द्वारा 100 बेड के पीकू वार्ड का शुभारंभ आज किया गया। ट्रायज के 10 बेड अलग तल पर है। उन्होने बताया कि डाक्टर्स फार यू मुम्बई स्थित एक एनजीओ है जिसका मुख्य कार्य अस्पताल को कितने उपकरणो की जरूरत है इसका आंकलन करना है।

इस अवसर पर प्राचार्य मेडिकल कालेज डा. आर.सी गुप्ता डा. विष्णु पाण्डेय डा. के.एन तिवारी डाक्टर्स फार यू एनजीओ के डा. रजत जैन आदि उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts