प्रधानमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं से किया संवाद
हर वोट है कीमती, मतदान जरूर करेंः पीएम मोदी
वाराणसी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के भाजपा कार्यकर्ताओं से नमो एप के जरिए वर्चुअल संवाद किया। पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करते हुए कहा कि हमें प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की जरूरत है। किसानों को रसायन मुक्त खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। हमें आजादी का अमृत महोत्सव के जश्न में सभी को जोड़ना चाहिए।
पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ता से कहा कि हमें मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में बताना चाहिए। उन्हें बताएं कि हर वोट महत्वपूर्ण है। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनावों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।
पीएम मोदी ने यूपी में विधान सभा चुनावों की तारीख की घोषणा होने के बाद पहली बार भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद किया। उन्होंने वर्चुअली कार्यकर्ताओं सुझाव और सवाल मांगे। इस दौरान बूथ अध्यक्षों के साथ चर्चा कर उन्हें जीत का मंत्र दिया। उन्होंने हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ संवाद शुरू किया और समापन भी ऐसे ही किया।
पीएम ने कहा कि चुनाव अपने आप में एक ट्रेनिंग कैंप होता है। ज्यादातर लोगों को कार्यकर्ता के रूप में हम तैयार कर सकते हैं। संगठन का विस्तार व कार्यकर्ता का विकास होना चाहिए। हमें लोगों को एक-एक वोट की कीमत समझानी है। हम और योगी जी इसलिए ही कुछ कर पा रहे हैं क्योंकि जनता ने हमें वोट दिया है।
वाराणसी समेत पूर्वांचल के 9 जिलों में 7 मार्च को चुनाव
पूर्वांचल में आखिर के दो चरणों में चुनाव होंगे। वाराणसी, चंदौली, आजमगढ़, सोनभद्र, भदोही, मिर्जापुर, जौनपुर, मऊ, गाजीपुर में सातवें चरण (7 मार्च) और बलिया में छठे चरण (3 मार्च) को होंगे। जिसके बाद नतीजे 10 मार्च को आएंगे।

No comments:
Post a Comment