कानपुर (एजेंसी)।रोटोमेक ग्रुप के प्रबंध निदेशक विक्रम कोठारी का मंगलवार सुबह निधन हो गया। पान मसाला और रोटेमेक पैन लांच करके बड़े कारोबारियों में शुमार विक्रम कोठारी शहर के तिलक नगर स्थित आवास में थे। मंगलवार को पूर्वाह्न करीब सवा ग्याहर बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। घर में काम करने वाले नौकरों ने उनके निधन की सूचना सबसे पहले लखनऊ में पत्नी और बेटे को दी। इसके बाद शहर में रहने वाले रिश्तेदारों का घर पर आना शुरू हो गया। उनके निधन की सूचना के बाद उद्योग जगत में शोक की लहर दौड़ गई।
दम पान मसाला का कारोबार करने वाले विक्रम कोठारी ने रोटेमैक पेन लांच करके कंपनी की शुरुआत की थी। उनका नाम बड़े कारोबारियों में शुमार था। वह आयात निर्यात के कारोबार से भी जुड़े हुए थे और 1999 में पारिवारिक बंटवारे के बाद पान पराग से अलग हुए थे। वर्ष 1997 में प्रधानमंत्री द्वारा उन्हें सर्वश्रेष्ठ निर्यातक के रूप के अवार्ड से नवाजा गया था। उन्होंने रोटोमैक कंपनी 1995 में शुरू की थी और अगले 10 वर्ष में कंपनी 100 करोड़ की हो गई थी। विक्रम कोठारी इसे 20000 करोड़ की कंपनी बनाना चाहते थे।
वह पत्नी साधना और बेटे राहुल कोठारी समेत परिवार के साथ कानपुर के तिलक नगर स्थित बंगले में रह रहे थे। मंगलवार को वह घर में अकेले थे और पत्नी व बेटा लखनऊ गए हुए थे। सुबह नौकरों ने उन्हें अचेत पाया और डॉक्टर को बुलवाया। इससे पहले उनका निधन हो गया, हृदय गति रुकने से होने उनकी मृत्यु होने की बात कही जा रही है।

No comments:
Post a Comment