सपा मुखिया अखिलेश यादव का है करीबी
बागपत।आयकर विभाग के अफसरों ने महरमपुर गांव में अखिलेश यादव के करीबी एक बिल्डर के आवास पर रेड डाली है। सुबह से टीम तलाशी में जुटी है।
बताया गया कि महरमपुर गांव निवासी अजय उर्फ संजु नोएडा में बड़े बिल्डर हैं। मंगलवार सुबह पांच बजे उसके पैतृक आवास महरमपुर में इंकम टैक्स विभाग के डिप्टी डॉयरेक्टर राजीव प्रसाद के नेतृत्व में सात  अफसर और नौ पुलिसकर्मी पहुंचे।
मकान का ताला खुलवा कर तलाशी लेनी शुरु कर दी। इस दौरान हलका विरोध भी हुआ, लेकिन पुलिस के सामने उनकी एक न चली। अभी तलाशी का काम जारी है। अभी कोई कैश, जेवरात या आपत्तिजनक दस्तावेज मिलने की सूचना नहीं मिली है।
आयकर विभाग की टीम ने फार्म हाउस में प्रवेश करते ही गेट को बंद कर लिया। अजय चौधरी की नोएडा में अन्य फर्म एसीई ग्रुप भी है। मंगलवार की सुबह पांच बजे सात सदस्यीय आयकर विभाग की टीम ने अजय चौधरी के फार्म हाउस पर छापा मारा। अजय के परिवार में बड़े भाई सतीश व मां हैं। फिलहाल गांव में परिवार का कोई सदस्य नहीं है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts