सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट----
परिवार को बंधक बनाकर मकान व दुकान में डकैती

छत के रास्ते घुसे बदमाश वारदात के बाद तमंचा छोड़ गए

पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया


सरधना (मेरठ) थाना सरूरपुर  क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात कस्बा खिवाई में आधा दर्जन सशस्त्र बदमाशों ने पुलिस गश्त को धता बताते हुए एक मकान व दुकान में लाखों रुपए की डकैती की वारदात को अंजाम दिया। दीवार फांद कर छत के सहारे घुसे बदमाशों ने परिवार को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया और आराम से फरार हो गए। घटना को लेकर कस्बे व आसपास के लोगों में दहशत व्याप्त हो गई। 
शुक्रवार को एक और जहां खुद सीओ सरधना आरपी शाही भारी पुलिस बल के साथ कस्बा खिवाई में देर शाम तक फ्लैग मार्च कर के लोगों में सुरक्षा की भावना जागृत कर रहे थे,तो वहीं दूसरी ओर पुलिस के जाते ही देर रात लगभग साढे 12 बजे आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने पुलिस गश्त को चुनौती देते हुए पुलिस चौकी से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर ही मेन रोड पर स्थित एक मकान व दुकान को निशाना बनाया। दीवार फांद कर छत के सहारे से घर में घुसे बदमाशों ने मेन रोड पर स्थित गुलजार पुत्र यामीन के मकान को निशाना बनाया। यहां बदमाशों ने हथियारों के बल पर आतंकित करते हुए परिवार वालों को अलग-अलग कमरों में गन प्वाइंट पर लेकर बंधक बना लिया और एक कमरे में रखी अलमारी, संदूक आदि में रखे सोने-चांदी के जेवर हजारों रुपए की नगदी लूट ली। पीड़ित गुलजार ने बताया कि बदमाश लगभग ढाई घंटे तक वारदात को बेखौफ होकर अंजाम देते रहे । इस दौरान बदमाश सोने की झुमकी,अंगूठी कुंडल आदि के अलावा लगभग 15 हजार की नकदी सहित लाखों रुपए का सामान समेट कर ले गए। पीड़ित ने  बताया कि लगभग ढाई घंटे तक घर में रहे बदमाशों ने आराम से वारदात को अंजाम दिया और दूध पीकर खाना  खाया। इसके बाद बदमाशों ने पड़ोस के ही आरिफ पुत्र मंसूर राणा के हार्डवेयर की दुकान को निशाना बनाया। आरिफ परिवार सहित दुकान में रहता है। पीड़ित आरिफ ने बताया कि बदमाश दीवार फांद कर अंदर घुसे । गले में रखी हजारों की नकदी उड़ा ली। आहट सुनकर उठे परिवार ने बदमाशों को देखकर शोर मचाया तो बदमाशों ने तमंचे तान लिए और आरिफ के बेटे को जान से मारने की धमकी देने लगे। इससे पीड़ित परिवार सहम गया और कुंडी लगाकर अपने को सुरक्षित किया। हालांकि बाद में शोर-शराबा होने पर बदमाश दीवार फांद कर आराम से फरार हो गए। जाते समय बदमाशों का एक तमंचा भी आरिफ के मकान पर छूट गया। तमंचे को आरिफ ने पुलिस को सौंप दिया । वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार से पूछताछ करने के बाद खानापूर्ति करके लौट आई। घटना के बाद पीड़ित परिवार में जहां दहशत कायम हो गई वहीं आसपास के इलाकों में भी सनसनी फैल गई। इस संबंध में पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस ने महज खानापूर्ति की डॉग स्क्वायड तक को मौके पर नहीं बुलाया गया । जिससे वारदात का पता चल सकता। इस संबंध में थानाध्यक्ष दिनेश  चंद ने वारदात का खुलासा करने के लिए टीमें लगा दी है। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने मामला चोरी में दर्ज कराया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts