सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट----       

     गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक लोगों के लिए बने मुसीबत का सबब          

दिन भर जाम से जूझते रहते है लोग, पुलिस को करनी पड़ रही मशक्कत  

एसडीएम के आदेश भी हुए हवा हवाई साबित, नहीं लग सका  प्रतिबन्ध

सरधना (मेरठ) नगर के बीच से होकर गुज़र रहे गन्ने के ओवरलोड ट्रक लोगों के लिए मुसीबत बने हुए है नगर में चारों और दिन भर जाम के हालात बने रहते है जिसके चलते राहगीरों के अलावा पुलिस को भी पसीना बहाना पड़ रहा है। गन्ने के ट्रक दिन भर दुर्घटनाओं को न्योता देते नजर आते है, ओवरलोड ट्रकों पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए कई बार व्यापारी व अधिवक्ता भी सड़क पर उतर चुके है। शनिवार को भी एक बड़ा हादसा होने से टल गया। ट्रक से कई कुंटल गन्ने गिरे तो कई लोग बाल बाल बचे।  सड़क पर गिरे गन्नो से घंटों तक रास्ता बाधित रहा गन्नो की चपेट में आकर बिजली के तार की लाइन भी टूट गई जिसके करंट की चपेट में आने से भी कई राहगीर बाल बाल बचे। बिजली विभाग को भी भारी नुक्सान हुआ है। दिनभर कई इलाकों की बिजली गायब रही और विधुत कर्मियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी। 

बतादें कि पिठलोकर, मुल्हेडा, कालंद, कलंदी, छुर,  महादेव, झिटकरी, चांदना आदि गावों में दौराला शुगर मिल के गन्ना क्रिय केन्द्र बने हुए हैं। वहां से गन्ने भर कर चलने वाले ट्रक ओवर लोड व ओवर हाईट होकर चलते है, जो नगर के बीचो बीच से होकर गुज़रते है जिसके चलते दिन भर बस स्टेण्ड पुलिस चौकी चौराहा, कालंद चुंगी चौराहा, बिनौली बस स्टेण्ड चौराहा व तहसील रोड जाम की चपेट में रहते है। जिसका असर नगर के बाजारों व मोहल्लों में भी पहुँचता है ओवर लोड व ओवर हाईट होने के कारण इन ट्रकों के गन्नो की पुली कहीं भी गिर जाती हैं। जिसके चलते राहगीर हर समय खतरे के साए में रहते है, कई बार लोग उनकी चपेट में आकर घायल भी हो चुके है। कई बार ट्रक पलट जाते है जिनसे कोई भी बड़ी घटना होती रहती है। यह ट्रक अबतक दर्जनों लोगों की जीवनलीला समाप्त कर चुके है। तहसील रोड पर भी कई बार ट्रकों से गिरने वाले गन्नो की पुली की चपेट में आकर कई अधिवक्ता भी घायल हो चुके है जिसके चलते घटना से गुस्साए अधिवक्ताओं ने वहां कई बार हंगामा भी किया। उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर दिन के समय गन्नो के ट्रकों पर प्रतिबन्ध लगाए जाने की मांग भी की गई। उधर व्यापार मंडल भी कई बार अधिकारीयों से मिल चुका है संयुक्त व्यापार मण्डल के लोगों ने भी कई बार ज्ञापन दिया उपजिलाधिकारी ने गन्नो के ट्रकों पर प्रतिबन्ध लगाए जाने की मांग की है। शनिवार की सुबह गन्ने का ओवर हाइट ट्रक सरधना में एमके फॉर्म हाउस के सामने पहुंचा उसी समय गन्नो पर खींचा गया रस्सा टूट गया जिसके टूटते ही गन्ने की पुलि गिरी तो उन्होंने बिजली की लाइन को अपनी चपेट में ले लिया इस दौरान गन्ने की पुली गिरने व बिजली के तार टूटने से कई लोग बाल बाल बचे। गनीमत रही और बड़ा हादसा होने सर बच गया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts