मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण और चिकित्सा सुविधाओं के लिए सरधना विधानसभा क्षेत्र में मनीषा अहलावत ने किया शुभारंभ
मेरठ। पूर्व विधायक चौधरी चंद्रवीर सिंह की पुत्री मनीषा अहलावत ने महिलाओं को फ्री इलाज की पहल करते हुए "संजीवनी रथ" का शुभारंभ किया। इसके तहत शुक्रवार को शिव मन्दिर निकट रेलवे लाईन दौराला में "फ्री जाँच कैम्प" का उद्घाटन दौराला नगर पंचायत के चैयरमैन नवीन शर्मा  ने फीता काटकर किया। इस मौके पर श्री नवीन ने कहा, मनीषा अहलावत की पहल संजीवनी रथ स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अनूठी पहल है, जिससे ग्रामवासियों को विभिन्न प्रकार के टेस्टों के साथ-साथ स्वास्थ्य परामर्श निशुल्क उपलब्ध होगा।

विदेशी विश्वविद्यालय से उच्च योग्यता प्राप्त मनीषा अहलावत जल्द ही उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में संभावित उम्मीदवार बनने जा रही हैं। एक बार निर्वाचित होने के बाद स्वास्थ्य के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने का संकल्प लेते हुए अहलावत ने सरधना विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य जांच और चिकित्सा परीक्षण के लिए मोबाइल क्लिनिक संजीवनी रथ शुरू करके पहले से ही उन पर काम करना शुरू कर दिया है। इसके पश्चात मनीषा अहलावत ने अपने सम्बोधन में बताया कि उनकी इस पहल "संजीवनी रथ" का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को गांव में ही विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जाँचें एवं परामर्श निशुल्क उपलब्ध कराना है। जिससे ग्रामवासियों को गांव में ही अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो सकें एवं उनकी इस पहल के तहत लगभग एक माह तक सरधना क्षेत्र में अलग-अलग गाँवों में अलग-अलग स्थानों पर फ्री जाँच कैम्पों का आयोजन किया जाएगा।

संजीवनी रथ में ये जांच होंगी फ्री
संजीवनी रथ गरीब ग्रामीणों, विशेष रूप से महिलाओं को अपनी हृदय संबंधी बीमारियों और अन्य चिकित्सा समस्याओं के लिए नि: शुल्क परीक्षण करने में सक्षम बनाता है। ग्रामीणों को ईसीजी, ब्लड प्रेशर व ब्लड शुगर व अन्य 14 जांच की नि:शुल्क सुविधा दी जाती है। मोबाइल लैब ने गांवों की महिलाओं को लाभान्वित किया है । कार्यक्रम में मौजूद लगभग सभी ग्रामवासियों ने इस फ्री जाँच कैम्प को स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में सराहनीय प्रयास बताया।

ये रहें मौजूद
उद्घाटन के दौरान डॉक्टरों की टीम, सभासद संजय चौधरी, सभासद उपेंद्र, रामबीर प्रधान, हरबीर सिंह, गौतम, चौ. सतपाल सिंह, डब्बल, मोनटू सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। 

देश में राजनीति का फोकस बदलने की जरूरत
अहलावत ने श्मशान और कब्रिस्तान की सुविधा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भी कटाक्ष किया। “पिछले साल कोविड -19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान सैकड़ों लाशों को नदियों में तैरते और उचित अंतिम संस्कार के बिना देखे जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उचित श्मशान और कब्रिस्तान का आह्वान किया। खराब स्वास्थ्य सुविधाओं के कारण लाशों को नदियों में तैरते देखा गया था और इसे कम करने कॆ  बजाय हम अपने श्मशान घाटों को अपग्रेड कर रहे हैं। देश में राजनीति का फोकस बदलने की जरूरत है और लोगों के शिक्षा और स्वास्थ्य पर जोर देने की जरूरत है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts