भाकियू नेता राकेश टिकैत बोेले- दूध आयात से पशु पालकों के सामने पैदा होगा अस्तित्व संकट

सहारनपुर। भारतीय किसान यूनियन के राष्टीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आज नागल के गांव आमकी दीपचंदपुर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार के विदेशों से दूध आयात करने के फैसले से देश के पशु पालकों के सामने अस्तित्व का संकट पैदा हो जाएगा। भाकियू नेता टिकैत, भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार के पिता पूर्व ब्लाक प्रमुख कृष्ण कुमार को श्रद्धांजलि देने आए थे। कृष्ण कुमार का लंबी बीमारी के बाद पिछले दिनों निधन हो गया था। राकेश टिकैत ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर में पापुलर पर आधारित फैक्ट्रियां लगाने का अपना वायदा पूरा नहीं किया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पापुलर उत्पादक किसानों को सस्ते दामों पर पापुलर की लकडी बेचने के लिए हरियाणा जाना पडता है। उन्होंने कहा कि सरकार गन्ने के बकाए का भुगतान भी नहीं करा रही है। उन्होंने उत्तर प्रदेश में बिजली के दामों में कटौती करने की मांग भी की। राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की एकजुटता के चलते केंद्र सरकार काले तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने को मजबूर हुई है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के चलते ग्रामीण युवक खेती से जुड रहे है। किसानों को अपनी खेती की जमीन छीने जाने की चिंता हो रही है। युवक गांव में रहकर खेतीबाडी से जुडेगे। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने किसानों और गांवों की उपेक्षापूर्ण नीति जारी रखी तो उसे चुनाव में सियासी नुकसान उठाना पडेगा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts