सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट-----

वनपशु की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

 टॉवर कंपनी के दबाव में दिन-रात कर रहा था काम


सरधना (मेरठ) सरधना के मुल्हेड़ा गांव में शुक्रवार अलसुबह हुए हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी। मुल्हेड़ा का रहने वाला 29 वर्षीय युवक विकास पुत्र रामकुमार जिओ कंपनी में बतौर मोबाइल टॉवर टेक्निशियन काम कर रहा था। अलसुबह 4 बजे वह खिवाई स्थित मोबाइल टॉवर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापिस मुल्हेड़ा अपने घर के लिए चला था। गोटका-मुल्हेड़ा मार्ग पर अचानक उसकी टक्कर किसी वनपशु से हो गयी। हादसे के बाद कोई मदद न मिलने के चलते विकास की मौके पर ही मौत हो गयी। घटनास्थल को देखकर लग रहा था कि वनरोज ( नीलगाय ) से उसकी टक्कर हुई होगी। सूचना के बाद ग्रामीणों के साथ-साथ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विकास की आकस्मिक मौत से परिजनों पर गम का पहाड़ टूट पड़ा। उसके छोटे भाई अभिषेक ने बताया कि बीते कई महीनों से वह मोबाइल कंपनी के दबाव में काम कर रहा था। कंपनी दो टेक्नीशियन का काम उस अकेले से करावा रही थी। इसी के चलते उसे दिन-रात काम करना पड़ रहा था। इसी दबाव के कारण उसे हाड़ कंपाने वाली सर्दी में भी भोला व खिवाई टॉवर पर जाना पड़ा। लेकिन अचानक हुए हादसे ने उसकी जिंदगी लील ली। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों की तहरीर के आधार पर हादसे की जांच शुरू कर दी है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts