सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट

अफसरों ने पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च

चुनाव में गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निपटने की की चेतावनी जारी

सरधना (मेरठ) आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर निर्भीक तरीके से मतदान कराने और लोगों में सुरक्षा की भावना जागृत करने के लिए शुक्रवार को पैरामिलिट्री फोर्स के साथ पुलिस बल व अफसरों ने थाना सरूरपुर क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा की। भारी पुलिस बल के साथ पैरामिलेट्री फोर्स के सैकड़ों जवानों को लेकर खुद सीओ सरधना आर पी शाही ने सरूरपुर, रोहटा व् सरधना पुलिस को साथ लेकर कस्बा खिवाई, हर्रा,  हसनपुर, रजापुर, व कस्बा करनावल में फ्लैग मार्च किया। खुद सीओ सरधना ने एलाउंसमेंट करते हुए लोगों से निर्भीक निडर होकर मतदान करने और गड़बड़ी पैदा करने वालों से सख्ती से निपटने की चेतावनी जारी की। भारी पुलिस बल के साथ किए गए फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने लोगों को निर्भीक होकर मतदान करने की पहल की। तथा गड़बड़ी करने वालों की सूचना तुरंत देने की अपील की। भारी पुलिस बल को देखकर गांवों कस्बों में जहां हड़कंप मचा रहा।वहीं लोगों में सुरक्षा की भावना भी पैदा हुई पुलिस बल ने पैदल कस्बों गांवों में फ्लैग मार्च किया। जो सुबह से लेकर देर शाम तक जारी रहा। फ्लैग मार्च के दौरान थानाध्यक्ष सरूरपुर को दिनेश प्रताप,थानाध्यक्ष रोहटा उपेंद्र सिंह व थानाध्यक्ष सरधना के साथ भारी पुलिस बल आदि मौजूद रहा। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts