सरकार ने जारी की वैक्सीनेशन की गाइडलाइन

लखनऊ। प्रदेश में सोमवार से 57.54 लाख लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीके की प्रिकाशन (सतर्कता) डोज लगाई जाएगी। इसमें 20 लाख हेल्थ केयर व फ्रंटलाइन वर्कर और गंभीर रोगों से ग्रस्त 37.54 लाख बुजुर्गों को भी सतर्कता डोज लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सतर्कता डोज लगाए जाने को लेकर बेहतर तैयारी किए जाने के निर्देश दिए हैं। उधर, चुनाव की ड्यूटी में लगाए जाने वाले विभिन्न विभाग के कर्मियों को टीके की दोनों डोज लगाए जाने पर जोर दिया जा रहा है।
यूपी में अभी कुल 16.10 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है। इसमें से 15 वर्ष से लेकर 18 वर्ष के बीच की आयु के कुल 1.40 करोड़ किशोरों में से 21.35 लाख किशोरों ने टीके लगवाए हैं। वहीं 18 वर्ष से अधिक उम्र के 14.74 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है। अब तक 18 पार की उम्र के 13.75 करोड़ लोगों ने टीके की पहली डोज लगवा ली है। यानि 89 प्रतिशत लोग वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके हैं। वहीं 7.84 करोड़ लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है। यानी 53.2 प्रतिशत लोग ने अब तक दोनों डोज लगवा ली है

No comments:

Post a Comment

Popular Posts