मेरठ।दिल्ली रोड स्थित चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के द्विवार्षिक चुनाव में मंगलवार को नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें बिजेंद्र अग्रवाल को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया। जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश रस्तोगी एवं उपाध्यक्ष अरुण कुमार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता ने सभी पदों पर एक-एक नामांकन होने के कारण मंगलवार को चेंबर मीटिंग हॉल में इसकी घोषणा की। बिजेंद्र अग्रवाल पहले भी चेंबर के अध्यक्ष रह चुके हैं। तब भी वह निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। इसी के साथ ग्यारह सदस्यों की भी घोषणा की गई । कार्यकारिणी सदस्यों में अजय गुप्ता, अविनाश जुनेजा, अमरीश अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, राजीव गुप्ता, सुनील जैन, शरद चंद्रा, शिवम अरोड़ा, विजय तनेजा, विशाल अग्रवाल, विकास अग्रवाल को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया महामंत्री विपिन कुमार अग्रवाल एवं सदस्यों ने सभी का माल्यार्पण कर स्वागत किया इस दौरान महामंत्री विपिन अग्रवाल, उत्तर प्रदेश पेंट्स व्यापार संघ के अध्यक्ष राजीव गुप्ता, मनीष प्रताप, करण प्रताप मौजूद रहे। पदाधिकारियों निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा के साथ सभी का फूल माला पहनाकर सम्मान किया।
No comments:
Post a Comment