मेरठ। प्रदेश के अन्य जिलों के साथ आज मेरठ को इलेक्ट्रिक बस की सौगात मिल गई। लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इनका लोकार्पण किया। हालांकि अभी मेरठ में अभी तक 50 बसों में से दो बस ही पहुंची है। तीन बस कल बुधवार तक पहुंचने का दावा किया जा रहा है। एमसीटीएसएल के एमडी केके. शर्मा ने बताया कि औपचारिकता पूरी करने के बाद शुक्रवार तक बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
ये है बस की खासियत
इलेक्ट्रिक बस लो फ्लोर वातानुकूलित है और इसमें 28 सीट लगी है, जिसमें दो सीट दिव्यांगों की है। बस में सुरक्षा के लिए पांच कैमरे लगे हैं और पैनिक बटन लगा है। जीपीएस के जरिये बस की गतिविधि कंट्रोल रूम में बैठकर देखी जा सकेगी। बस में दो दरवाजे हैं। खिड़की खुलने की व्यवस्था नहीं है। इसकी जगह पर शीशे लगे हैं जो पूरी तरह सील है।
वहीं बस में दिव्यांगों के लिए रैम्प की भी सुविधा है। वे अपनी ट्राई साइकिल लेकर बस में चढ़ सकते हैं। बस की अधिकतम स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटा है और 60 किलोमीटर पर स्पीड गवर्नर लगा है। बस के दरवाजे बंद नहीं हुए तो बस आगे नहीं चल सकेगी। बस के चालक प्रशिक्षित है। बस का संचालन और रखरखाव सीएफएमएस प्राइवेट लिमिटेड करेगी। चालक भी इसी कंपनी के होंगे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts