गाली देती आलिया कश्यप का वीडियो हो रहा वायरल

नई दिल्ली। अनुराग कश्यप बॉलीवुड के उन निर्देशकों में शुमार हैं, जो लीग से हटकर फिल्में बनाते हैं। अनुराग की तरह ही उनकी बेटी आलिया कश्यप भी काफी टैलेंटेड हैं। वह अक्सर इंस्टाग्राम पर फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं, अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर तो आलिया अक्सर ही चर्चा का विषय बन जाती हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडीया पर अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह गाली देती हुई नजर आ रही हैं।
वीडियो में आलिया किसी और को नहीं, बल्कि अपने विदेशी बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे को गालियां दे रही हैं। दरअसल, आलिया इंस्टाग्राम पर चल रहे एक ट्रेंड को फॉलो कर रही हैं। इंस्टाग्राम पर आजकल 1997 में आयी रानी मुखर्जी की फिल्म 'राजा की आएगी बारात' का डायलॉग खूब वायरल हो रहा है और इस ऑडियो क्लिप पर यूजर्स खूब वीडियो बना रहे हैं। इसी ट्रेंड का हिस्सा बनते हुए आलिया ने भी अपने बॉयफ्रेंड के साथ वीडियो बनाया है।
वीडियो में आलिया और उनके बॉयफ्रेंड एक-दूसरे की तरफ देखते हुए वीडियो के ऑडियो पर लिपसिंक करते हैं। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts