सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट------

श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलेज की सभी छात्राओं ने लगवाया वैक्सीन का टीका

सरधना (मेरठ) श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कालिज मटौर दौराला में 15 से18 आयु वर्ग की छात्राओ को कोरोना से बचाव हेतु सतप्रतिशत वैक्सीनेशन कराने  का लक्ष्य पूरा कर लिया है। प्रधानाचार्या डॉक्टर नीरा तोमर ने बताया कि विद्यालय में कुल अर्ह छात्रा 759 थी 726 को विद्यालय में कैंप लगवाकर व 22 छात्राओं ने व्यक्तिगत रूप से वैक्सीन लगवाई व शेष 11 छात्राओं को आज दौराला  शुगर मिल में ले जाकर वैक्सीन लगवाई गई। प्रधानाचार्या ने कहा कि यह लक्ष्य टीम वर्क के कारण पूरा हुआ है । इसमें सभी अध्यापिकाओं कर्मचारियों अभिभावकों डॉ. विपुल डॉ. पंकज यादव नीरज दिवेदी राजवीर सिंह व विशेषकर उस्मान  व उनकी पूरी टीम का विशेष सहयोग रहा। इसके लिए सभी क्लास टीचर को सम्मानित किया जाएगा। समस्त विद्यालय परिवार  अन्य विद्यालयों के सभी अभिभावको से अपील करता है कि अपने बच्चों को वैक्सीन ज़रूर लगवाए। देश को कोरोना मुक्त बनाने में एक अच्छे नागरिक होने का फ़र्ज़ निभाए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts