सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट-----

सेवा भारती की ओर से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मकर संक्रांति का पर्व

सरधना (मेरठ) । सेवा भारती सरधना की ओर से मोहल्ला महाराणा प्रताप नगर सरधना स्थित नवनिर्मित माता मंदिर में मकर संक्रांति पर्व धूमधाम और हर्साेल्लास से मनाया गया। जिसमें सभी भक्तों ने भजन कीर्तन कर सबको भक्ति और आनन्द से ओत-प्रोत कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुशील कुमार एडवोकेट, राजीव जैन मंडल अध्यक्ष भाजपा तथा शैलेन्द्र गुप्ता ने माता के मंदिर में धूप-दीप जलाकर किया। पूर्व मंडल अध्यक्ष विनोद जैन, सभासद सुभाष वेदप्रकाश, सभासद संजीव पवार ने पूजा अर्चना कर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर राजीव जैन ने मकर संक्रांति पर्व के बारे में विस्तार से बताया। इसके उपरांत सेवा भारती सरधना द्वारा माता मंदिर के लिए चार दरें भेंट स्वरूप दिए गए। सभी ने खिचड़ी, मूंगफली, रेवड़ी, गुड़ आदि प्रसाद प्राप्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील शर्मा तथा संचालन जितेंद्र विश्वकर्मा ने किया। जागृति, संजीव गुर्जर, महिपाल सिंह, विनय कुमार, आशू प्रभा, रीता शर्मा, सीमा शर्मा, शारदा गुप्ता, अतरकली, सुदेश, मनोज, कैलाश चन्द, कल्लू सिंह, प्रमोद विश्वकर्मा, नागेन्द्र राठी, शुभम् आर्य, सन्नी विश्वकर्मा, शिवांश विश्वकर्मा, रानू शर्मा, लोकेश जैन, दीपक सागर, आदि उपस्थित रहे। जितेंद्र विश्वकर्मा ने बालाजी गैस एजेंसी वाले सुधांशु गोयल को सेवा भारती सरधना की ओर से धन्यवाद दिया।


केके प्राथमिक स्कूल, सरधना में खिचडी, मूंगफली व रेवडी का वितरण किया गया। स्कूल मैनेजर सुशील कुमार, सचिव संजीव कुमार, प्रधानाचार्य विकास जयरथ ने स्कूल स्टाफ के साथ-साथ स्कूल में आए अभिभावकों व अन्य जनों को भी स्नेह पूर्वक खिचड़ी का वितरण किया तथा सभी को मकर संक्रान्ति की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।


शिरोमणी महाराजा अग्रसेन मैत्री द्वार पर खिचडी व केले का वितरण किया गया। इस अवसर पर वैश्य मंच अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता महामंत्री अम्बुज प्रकाश, सुशील गुप्ता, आशीष गुप्ता, पीयूष गुप्ता, सुनील गोयल, उत्तम गुप्ता, मुकेश मित्तल, ब्रिजेश अग्रवाल, कपिल सिंघल, विक्की गुप्ता, उपस्थित रहे। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts