बढ़ी ठिठुरन,कश्मीर,उत्तराखंड,हिमाचल में बर्फबारी
नई दिल्ली (एजेंसी)। नई दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में बारिश ने लोगों को परेशान कर रखा है। वहीं कश्मीर उत्तराखंड और हिमाचल भारी बर्फबारी झेल रहे हैं। दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में रुक-रुक कर बारिश पिछले 2 दिनों से हो रही है जिससे लोग परेशान हैं। दिल्ली में हो रही बारिश ने पिछले 22 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक अगले कुछ घंटों तक उत्तरी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, सोनीपत, रोहतक, कुरुक्षेत्र सहित कई स्थानों पर बारिश यूं ही जारी रहेगी।
वहीं कश्मीर में बर्फबारी के कारण कई उड़ानें भी रद्द की गई है। मसूरी और उत्तराखंड के तमाम इलाके बर्फबारी की चपेट में है। कई पर्यटकों के बर्फबारी के कारण पर फंसे होने की भी खबर है।
उत्तराखंड में बारिश भी लोगों को परेशान कर रही है। गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के कई इलाकों में अभी और बर्फ गिरने का अनुमान है। कश्मीर में 12 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। बर्फबारी के कारण यहां लोग बेहद परेशान हैं सड़के कई किलोमीटर तक बर्फ से पटी है और हवाई उड़ानें भी रद्द हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts